टीकमगढ। टीकमगढ पुलिस (Tikamgarh Police) ने आज प्रशासन के अधिकारियों के साथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थंक्षेत्र पपौरा (Digambar Jain Atishaya Tirthankshetra Papoura) पहुंच कर ताले तोड़कर रिकार्ड जब्त कर लिया है। इस ट्रस्ट (Trust) में भारी अनियमितताओं के चलते प्रशासन ने सभी ट्रस्टियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। जैन समाज के इस प्राचीन तीर्थंक्षेत्र पर पिछले लंबे समय से एक परिवार का कब्जा बना हुआ है। इस परिवार ने मनमाने तरीके से ट्रस्ट (Trust) का अधिनियम बदलकर अपने रिश्तेदारों और परिचितों को सदस्य बनाकर न केवल क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, बल्कि भारी आर्थिक अनियमितताएं भी की हैं। टीकमगढ जैन समाज (Tikamgarh Jain Samaj) की महिलाओं की शिकायत पर कलेक्टर (Collector) ने ट्रस्ट की जांच एसडीएम (SDM) से कराई थी। एसडीएम ने 8 बिन्दुओं पर ट्रस्ट (Trust) को दोषी मानकर इसे भंग करने और एफआईआर (FIR) करने की अनुशंसा की थी।
आज की कार्रवाई
आज टीकमगढ कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पंवार ने पुलिस टीम के बाद पपौरा पहुंचकर पंचनामा तैयार कर ट्रस्ट कार्यालय का ताला तोड़कर रिकार्ड जब्त किया। इस मौके पर एसडीएम सौरभ मिश्रा व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved