• img-fluid

    पुलिस ने पद्म भूषण राशिद खान की कार जब्त कर थाने बुलाया, जानिए वजह

  • December 07, 2022

    नई दिल्ली: देश के मशहूर शास्त्रीय संगीतकार पद्म भूषण उस्ताद राशिद खान (Padma Bhushan Ustad Rashid Khan) ने ‘रिश्वत’ देने से इनकार करने पर पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाया है. राशिद के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात उनकी कार एक जाने-माने संगीतकार को दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट (Netaji Subhash Chandra Bose Airport) छोड़कर लौट रही थी. उस समय कोलकाता के बेलेघाटा ट्रैफिक गार्ड पुलिस अधिकारियों (Beleghata Traffic Guard Police Officers) ने वाहन को रोक लिया. उस दौरान घूस मांगने की घटना घटी. मशहूर कलाकार (famous artist) के साथ इस तरह की घटना के बाद बंगाल की कलाकार और बुद्धिजीवी वर्ग से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.

    जब ड्राइवर एयरपोर्ट से लौट रहे थे. तो कार ड्राइवर और बॉडीगार्ड (Driver & Bodyguard) से रिश्वत की मांग की गई. पैसे देने से मना करने पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया. कार के चालक को गिरफ्तार कर प्रगति मैदान थाने ले जाया गया. वाहन को भी थाने ले जाया गया. बॉडीगार्ड से घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्साद राशिद खान ने तड़के थाने में फोन कर चालक को गिरफ्तार करने का कारण पूछा.


    राशिद खान को पुलिस स्टेशन आने को कहा गया. उसके बाद उत्साद राशिद खान थाने पहुंचे, लेकिन उनके थाने जाने पर चालक को छोड़ दिया गया और गाड़ी भी छूट गई. इस घटना में कलाकार के परिवार ने रोष जताया. उन्होंने घटना के बारे में राज्य के मंत्री इंद्रनील सेन को पहले ही फोन पर जानकारी दी. कई उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों को भी इस घटना के बारे में अलग से सूचित किया गया. हालांकि, पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है.

    उस्ताद राशिद खान इस घटना से काफी क्षुब्ध हैं. प्राप्र जानकारी के अनुसार उन्होंने पुलिस से जानना चाहा है कि आखिर उनके कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके साथ दुर्व्यवहार क्यों किया गया. कलाकार के करीबी लोगों का कहना है कि अगर पुलिस से जवाब नहीं मिला तो वह कोर्ट जाएंगे.

    इसी साल उस्ताद राशिद खान को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. बता दें कि उत्साद राशिद खान कोलकाता के जाने-माने भारतीय शास्त्रीय संगीत के कलाकार हैं. वह रामपुर-सहास्वन घराबे से हैं. इन्हे इसके पहले पद्म श्री वा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिल चुका है. उन्होंने देश और विदेश में शास्त्रीय संगीत के कई कार्यक्रम किये हैं और शास्त्रीय संगीत की दुनिया में उनका काफी नाम है. वह कोलकाता में रहते हैं. उनके साथ उनका परिवार भी रहता है.

    Share:

    पंजाबी सिंगर बब्बू मान से हुई पूछताछ, जानिए क्या है मामला

    Wed Dec 7 , 2022
    चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) की जांच कर रही एसआईटी (SIT) के सामने आज पंजाबी गायक बब्बू मान (punjabi singer babbu mann) की पेशी हुई. उनसे दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान बब्बू मान ने हत्या में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है. सिंगर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved