मंदसौर। मंदसौर थाना कोतवाली द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुये एक आरोपित तस्कर से 76 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार मुक्तिधाम पर शारदा मंदिर के पास वाहन चैकिंग के दौरान शनिवार देर रात एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जिसका वाहन क्रमांक एमपी 09 सीएफ 1176 को रोककर मौके पर उपस्थित बल के द्वारा ड्रायवर को रोककर नाम पता पूछते अपना नाम मोहनलाल पुत्र रामेश्वर पाटीदार उम्र 46 साल निवासी गुर्जरबर्डिया थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का होना बताया। तथा वाहन की तलाषी लेने के दौरान उक्त वाहन से अवैध मादक पदार्थ की गंध आने पर कार की विस्तृत तलाषी लेते गाड़ी के अंदर से कुल 05 प्लास्टिक के बोरो में 76 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया।
मौके से आरोपित से एनडीपीएस के समस्त प्रावधानों का पालन कर आरोपित से मौके से विधिवत अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं घटना में प्रयुक्त आरोपित के आधिपत्य वाले वाहन मारूति कार को भी जब्त कर आरोपित तस्कर मोहनलाल पुत्र रामेश्वर पाटीदार के विरूद्ध थाना शहर कोतवाली पर अपराध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved