• img-fluid

    फरार हत्या के आरोपी की तलाश में सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

  • August 04, 2020

    भोपाल। हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड से दो दिन पहले फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस नहीं तलाश सकी है। आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में कोहेफिजा पुलिस उसकी तलाश सीसीटीवी कैमरों के फु टेज से कर रही है। इसके अलावा पुलिस उसकी तलाश में सीहोर, विदिशा और रायसेन में संभावित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।
    कोरोना पॉजीटिव आने पर उसे बेगमगंज जेल से शनिवार को ही हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। पुलिस का कहना है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोहेफि जा पुलिस के मुताबिक ग्राम खेजड़ा महलपुर, थाना देव नगर (रायसेन) निवासी 20 वर्षीय बाबू सिंह लोधी को देव नगर पुलिस ने हत्या के एक मामले में 20 जुलाई को गिरफ्तार कर बेगमगंज जेल भेजा था। बाबू सिंह ने 17 और 18 जुलाई की दरम्यानी रात गांव के ही एक किसान 55 वर्षीय दशरथ सिंह लोधी की पुरानी रंजिश के चलते खेत में कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी थी। बाबू सिंह का 29 जुलाई को बेगमगंज जेल में कोरोना का सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पोजिटिव आने पर उसे रायसेन पुलिस ने एक अगस्त को हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया था। रविवार रात वह कोविड वार्ड से फ रार हो गया था। एसपी रायसेन मोनिका शुक्ला ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए भोपाल में लगे सीसीटीवी फु टेज देखे जा रहे हैं। जहां उसकी रिश्तेदारी है, वहां छापेमार कार्रवाई की जा रही है। भोपाल की कोहेफिजा पुलिस भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

    Share:

    मप्र के 71% युवा ही पूरे समय पहनते हैं मास्क

    Tue Aug 4 , 2020
    पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी का मास्क व्यवहार पर सर्वे भोपाल। मध्यप्रदेश के कॉलेजों में पढऩे वाले 71 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना काल में पिछले 7 दिनों में मास्क पहना है। वहीं 16 प्रतिशत युवाओं ने कुछ समय के लिये तथा शेष 4 प्रतिशत ने बहुत ही कम समय के लिए मास्क पहना है। यह निष्कर्ष जॉन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved