भोपाल। हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड से दो दिन पहले फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस नहीं तलाश सकी है। आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में कोहेफिजा पुलिस उसकी तलाश सीसीटीवी कैमरों के फु टेज से कर रही है। इसके अलावा पुलिस उसकी तलाश में सीहोर, विदिशा और रायसेन में संभावित ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है।
कोरोना पॉजीटिव आने पर उसे बेगमगंज जेल से शनिवार को ही हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। पुलिस का कहना है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोहेफि जा पुलिस के मुताबिक ग्राम खेजड़ा महलपुर, थाना देव नगर (रायसेन) निवासी 20 वर्षीय बाबू सिंह लोधी को देव नगर पुलिस ने हत्या के एक मामले में 20 जुलाई को गिरफ्तार कर बेगमगंज जेल भेजा था। बाबू सिंह ने 17 और 18 जुलाई की दरम्यानी रात गांव के ही एक किसान 55 वर्षीय दशरथ सिंह लोधी की पुरानी रंजिश के चलते खेत में कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी थी। बाबू सिंह का 29 जुलाई को बेगमगंज जेल में कोरोना का सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पोजिटिव आने पर उसे रायसेन पुलिस ने एक अगस्त को हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया था। रविवार रात वह कोविड वार्ड से फ रार हो गया था। एसपी रायसेन मोनिका शुक्ला ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए भोपाल में लगे सीसीटीवी फु टेज देखे जा रहे हैं। जहां उसकी रिश्तेदारी है, वहां छापेमार कार्रवाई की जा रही है। भोपाल की कोहेफिजा पुलिस भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved