• img-fluid

    विमान का इमरजेंसी गेट खोलने वाली महिला यात्री को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा

  • June 03, 2023

    इंडिगो एयर लाइंस डीजीसीए को भेजी रिपोर्ट

    इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) से गुरुवार सुबह हैदराबाद (Heydrabad) जाने वाली फ्लाइट में सवार एक महिला यात्री द्वारा इमरजेंसी गेट (emergency gate) खोले जाने की घटना में महिला को पुलिस को सौंप दिया गया था। पुलिस के सामने महिला ने अपनी गलती को स्वीकार किया और कहा कि उससे गलती से यह घटना हुई और उसकी कोई गलत मंशा नहीं थी। इस पर पुलिस ने उसे समझाइश देकर छोड़ दिया।


    उल्लेखनीय है कि इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-7271/7272) हैदराबाद से सुबह 7.45 बजे इंदौर आकर 8.25 बजे वापस हैदराबाद जाती है। गुरुवार को जब यह फ्लाइट हैदराबाद जाने की तैयारी में थी, तभी एयर होस्टेस द्वारा सुरक्षा निर्देश दिए जाने के दौरान इमरजेंसी गेट के पास बैठी महिला यात्री प्रेरणा दुबे ने इमरजेंसी गेट खोल दिया था। इससे फ्लाइट स्टाफ सहित फ्लाइट में मौजूद यात्री घबरा गए थे। घटना के तुरंत बाद महिला यात्री और उनके पति आनंद दुबे को फ्लाइट से उतारते हुए सीआईएसएफ के माध्यम से एरोड्रम थाने भेज दिया गया था। एरोड्रम थाने की प्रभारी टीआई कल्पना चौहान ने बताया कि एयर लाइंस और सीआईएसएफ द्वारा महिला यात्री और उनके पति को थाने लाया गया था। दोनों कोलार भोपाल के रहने वाले थे और हैदराबाद जा रहे थे। दोनों का बैकग्राउंड चेक करने के साथ ही पूछताछ की गई तो सामने आया कि महिला ने गलती से इस घटना को अंजाम दिया। महिला ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी। एयर होस्टेस ने भी घटना की पुष्टि की। इस पर महिला और उनके पति को समझाइश देते हुए माफीनामा लिखवाने के बाद छोड़ दिया गया है। घटना के दौरान फ्लाइट सवा घंटे देरी से इंदौर से रवाना हो पाई थी और यात्रियों को परेशान भी होना पड़ा था। घटना की पूरी जानकारी इंडिगो एयर लाइंस ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन को भी भेजी है।

    Share:

    जोधपुर से इन्दौर आई छुकछुक ट्रेन

    Sat Jun 3 , 2023
    – आकर्षक रेल इंजन के साथ तीन बोगी रहेगी – 36 बच्चे बैठ सकेंगे, 50 रु. से कम रहेगा टिकट इन्दौर। आखिरकार अब नेहरू पार्क में बच्चों की छुकछुक ट्रेन एक सप्ताह बाद पटरियों पर दौडऩे लगेगी। कल रात जोधपुर से रेल का इंजन और बोगियां विशालकाय ट्राले में नेहरू पार्क लाई गईं। तीन बोगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved