img-fluid

पुलिस ने दिग्विजय सिंह सहित 5 के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए क्या है आरोप

August 20, 2022

जालोर। राजस्थान के जालोर जिले (Jalore district of Rajasthan) में दलित छात्र की मौत (Dalit student’s death) की जांच एसआईटी कर रही है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक (accused teacher) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। वहीं, इस मामले में अब एक राजनीति मोड़ भी आ गया है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता (complainant) का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को आरएसएस से जोड़ा था।

दरअसल, जालोर के रहने वाले मधुसूदन व्यास ने कोतवाली थाने में दिग्विजय सिंह, हंसराज मीणा, उदितराज, संदीप सिंह और गौतम कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कराया है। व्यास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि इन कांग्रेस नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था। साथ ही उन्होंने आरोपी शिक्षक को भी आरएसएस से जुड़े होने की बात कही थी, जबकि ऐसा नहीं है। इन नेताओं ने हिंदू समाज के एक वर्ग को आरएसएस के खिलाफ भड़काने का काम किया है।


बता दें कि छात्र की मौत के बाद उठे बवाल और परिवार की मांग को देखते हुए गहलोत सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में यह जांच की जाएगी।जालोर के सायला थाना इलाके के सुराणा गांव के 9 साल के इंद्र मेघवाल की शिक्षक की कथित पिटाई से मौत हो गई। इंद्र सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। आरोप है कि 20 जुलाई को बच्चे ने स्कूल में रखे एक मटके से पानी पी लिया था। जिसे लेकर शिक्षक छैल सिंह ने उसकी पिटाई कर दी। 24 दिन चले इलाज के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी थी। 14 अगस्त को अहमदाबाद में छात्र की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भी जेल में बंद है।

Share:

ग्वालियर-चंबल को नितिन गडकरी ने दी 3000 करोड़ रुपये की सौगात

Sat Aug 20 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार सड़कों का नेटवर्क मजबूत होता जा रहा है। अब ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) को एक और सौगात मिलने जा रही है। ग्वालियर और आगरा (Gwalior and Agra) के बीच 160 किलोमीटर लंबा नया सिक्सलेन एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved