– हत्यारों का पता बताने वालों को पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा
गुवाहाटी। असम पुलिस ने 26 जुलाई को कछार जिला के लैलापुर में असम-मिजोरम सीमा (Assam-Mizoram border) पर असम पुलिस कर्मियों की हत्या (assam police personnel killed) के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज किया है। इस घटना में मिजोरम के राज्यसभा सांसद के. वानलालवेना की सक्रिय भूमिका के संकेत मिलने के बाद सीआईडी के अधिकारियों और असम पुलिस की एक टीम जांच के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है क्योंकि संसद का मानसून सत्र चलने की वजह से सांसद दिल्ली में ही हैं।
असम पुलिस ने उक्त घटना के सम्बन्ध में कछार जिला के धोलाई थाना में केस नंबर 236/2021 धारा 120(बी), 447, 336, 379, 333, 307, 302 आईपीसी के साथ 21 शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-ए) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने रोकथाम अधिनियम 1984 की धारा 3 के साथ दर्ज किया गया है। हालांकि इस प्राथमिकी में किसी को नामजद नहीं किया गया है लेकिन सीआईडी के अधिकारियों और असम पुलिस की एक टीम मिजोरम के राज्यसभा सांसद के. वानलालवेना की इस घटना के पीछे साजिश से संबंधित संकेत मिलने के बाद दिल्ली रवाना हुई है।
असम पुलिस ने पहले ही असम पुलिस पर फायरिंग करने वाले मिजोरम पुलिस कर्मियों और बदमाशों की एक पिक्चर गैलरी तैयार कर ली है, जिसे आगे अपडेट किया जा रहा है। इस मामले में शामिल लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए असम पुलिस जुट गयी है। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भी मंगलवार को कहा था कि इस मामले की जांच असम पुलिस करेगी। असम पुलिस ने 26 जुलाई को असम पुलिस कर्मियों की बर्बर हत्या में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved