- तीन महीने बाद 8 जनवरी से शुरू होगी आरक्षक भर्ती परीक्षा
भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (professional examination board) ने उपचुनाव के बीच एक बार फिर पुलिस आरक्षक भर्ती
(Police Constable Recruitment) की प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है। पिछले साल 28 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर जारी उपचुनाव के बीच पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने विज्ञप्ति जारी कर पुलिस आरक्षक भर्ती (Police Constable Recruitment) का ऐलान किया था, हालांकि एक साल बाद भी पुलिस आरक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है।
अब प्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव हो रहे हैं। ऐसे में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक बार फिर पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया हैं। जिसके अनुसार यह परीक्षा तीन महीने अगले साल 8 जनवरी 2022 से शुरू होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर चुके है। पिछले जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा इसी साल 6 मार्च 2021 से शुरू होनी थी, लेकिन पीईबी की अधूरी तैयारी एवं कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई है। यही वजह है कि पीईबी ने उपचुनाव के बीच तीन महीने पहले परीक्षा का ऐलान किया है।