मुरैना। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित वेयर हाउस से चोरी गई 85 बोरी सरसों में से 71 बोरी सरसों तथा ट्रैक्टर-ट्राली व तीन चोर को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनसे इस चोरी की घटना के साथ अन्य चोरियों की भी पूछताछ की जा रही है। वहीं इनके 4 और साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। मुरैना पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि ग्वालियर रोड़ स्थित वेयर हाउस को 14 जुलाई की रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। दीवाल तोडक़र चोर ट्रैक्टर ट्राली में सरसों भर ले गये। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरसों बेचने का प्रयास करते हुये तीन चोरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने सरसों चोरी की पूरी घटना से अवगत कराते हुये अन्य चार साथियों के नाम उजागर कर दिये है। इनसे वाहन व सरसों बरामद कर पूछताछ की जा रही है।
उज्जैन। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की तीसरी सवारी सोमवार 20 जुलाई को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से परिवर्तित मार्ग से निकाली जायेगी। परिवर्तित मार्ग अनुसार भगवान महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मन्दिर से बड़ा गणेश मन्दिर होते हुए हरसिद्धि मन्दिर चौराहा पहुंचेगी। यहां से झालरिया मठ और बालमुकुंद आश्रम होते हुए सवारी रामघाट […]