मुंबई। पुलिस को शहर के तीन बड़े रेलवे स्टेशन और बॉलीवुड के शहंशा अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल (Mumbai Bomb Threat Call) आए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि बम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जुहू स्थित बंगले पर रखे गए हैं।
पुलिस ने इन सभी जगहों पर कड़े सुरक्षा इंतजामात कर दिए हैं। साथ ही सभी जगहों की सरकारी रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ तलाशी कि जिसमे अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल मामले की कड़ी जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved