• img-fluid

    सटोरियों को पकडऩे पहुंची पुलिस, मचा हंगामा

  • October 09, 2021

    • ठ्ठमदनमहल एकता चौक गंगासागर में कार्रवाई
    • शातिर बदमाश, उसकी पत्नि सहित 8 आरोपी गिरफ्तार

    जबलपुर। मदनमहल क्षेत्र का निगरानीशुदा शातिर व कुख्यात बदमाश लंबे अर्से से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था, जिसकी शिकायत सीधे एसपी के पास पहुंची। जिस पर के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने बीती रात एकता चौक गंगासागर, अकबर का बाड़ा का निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा फिरोज की पत्नी फातिमा बी के घर दबिश देकर दंपत्ति सहित 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान वहां की महिलाओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया, जिस पर महिला पुलिस ने मोर्चा संभाला और हल्का बल प्रयोग कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से साढ़े 8 हजार की नगदी व लाखों रुपये के हिसाब-किताब का लेखा जोखा बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना प्राप्त हुई कि एकता चौक गंगासागर, अकबर का बाड़ा का निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा फिरोज की पत्नी फातिमा बी, बड़े पैमाने पर सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है।



    घर की ओर जाने वाली गली में सट्टा लिखाने हेतु आने जाने वालों की लाइन लगी हुयी है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से थाना प्रभारी मदनमहल के नेतृत्व में पुलिस लाइन जबलपुर की टीम एवं थाना स्टाफ के द्वारा रात्रि लगभग 09.30 बजे दबिश दी गयी। सटोरियों में भगदड़ मच गयी, घेराबंदी कर सट्टा लिख रहे सूरज पटेल उर्फ फिरोज एंव सूरज की पत्नी फातिमा बी तथा नीरज साहू, विनय बर्मन, हुसैन खान, राजेश केशरवानी, राकेश श्रीवास्तव, राहुल पटेल को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से नगदी 8 हजार 400 रूपये एंव लाखों के हिसाब किताब कि सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध थाना मदन महल में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

    कार्रवाई के दौरान हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
    अचानक से हुई उक्त रेड के बाद घर की व आसपास की महिलाओं ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और हल्का बल प्रयोग कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस अब आरोपी सूरज के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की तैयारी कर रहीं है, जिसको लेकर जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन भेजा गया है।

    पुलिस कर्मियों का था संरक्षण
    वहीं बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में काफी दिनों से उक्त अवैध कारोबार चल रहा था। जिसकी जानकारी मदनमहल थाने के कई पुलिस कर्मियों को थी, जिनकी भूमिका भी संदिग्ध है। जिस पर मामले की शिकायत सीधे एसपी से की गई। जिसके उपरांत पुलिस लाईन के बल के साथ मदनमहल टीआई के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया गया।

    कुख्यात बदमाश है सूरज, 78 से अधिक मामले है दर्ज
    पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी सूरज पटेल उर्फ फिरोज थाना मदनमहल का निगरानीशुदा बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। जिसके विरूद्ध थाना मदन महल में 58 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बम्बबाजी, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट के तथा 20 अपराध थाना गढा में नकबजनी, मारपीट, विफोस्टक पदार्थ एंव जुआ-सट्टा के पंजीबद्ध है। अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये परिशांति बनाये रखने हुये फाईन बाउण्ड ओवर भी कराया गया है। बंध -पत्र का उल्लघंन करने पर 122 जा.फौ. कार्यवाही करते हुये कार्यपालिक दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया जो विचाराधीन है।

    Share:

    JDA की करोड़ों की जमीन में बने अवैध गोदाम जमींदोज

    Sat Oct 9 , 2021
    करोड़ों की 20 हजार वर्ग फुट जमीन कब्जा मुक्त फिर गरजा प्रशासनिक बुल्डोजर, रद्दी चौकी सैफ नगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई जबलपुर। जबलपुर विकास प्राधिकरण की रद्दी चौकी सैफ नगर स्थित करोड़ों की जमीन पर वर्षो से अवैध कब्जा कर गोदामों का निर्माण व्यवसायिक उपयोग कर रहे भू-माफियाओं के खिलाफ शनिवार को एंटी माफिया सेल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved