जबलपुर। मदनमहल क्षेत्र का निगरानीशुदा शातिर व कुख्यात बदमाश लंबे अर्से से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था, जिसकी शिकायत सीधे एसपी के पास पहुंची। जिस पर के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने बीती रात एकता चौक गंगासागर, अकबर का बाड़ा का निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा फिरोज की पत्नी फातिमा बी के घर दबिश देकर दंपत्ति सहित 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान वहां की महिलाओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया, जिस पर महिला पुलिस ने मोर्चा संभाला और हल्का बल प्रयोग कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से साढ़े 8 हजार की नगदी व लाखों रुपये के हिसाब-किताब का लेखा जोखा बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सूचना प्राप्त हुई कि एकता चौक गंगासागर, अकबर का बाड़ा का निवासी सूरज पटेल उर्फ फिरोज तथा फिरोज की पत्नी फातिमा बी, बड़े पैमाने पर सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे है।
कार्रवाई के दौरान हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
अचानक से हुई उक्त रेड के बाद घर की व आसपास की महिलाओं ने विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और हल्का बल प्रयोग कर सभी आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस अब आरोपी सूरज के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की तैयारी कर रहीं है, जिसको लेकर जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन भेजा गया है।
पुलिस कर्मियों का था संरक्षण
वहीं बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में काफी दिनों से उक्त अवैध कारोबार चल रहा था। जिसकी जानकारी मदनमहल थाने के कई पुलिस कर्मियों को थी, जिनकी भूमिका भी संदिग्ध है। जिस पर मामले की शिकायत सीधे एसपी से की गई। जिसके उपरांत पुलिस लाईन के बल के साथ मदनमहल टीआई के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया गया।
कुख्यात बदमाश है सूरज, 78 से अधिक मामले है दर्ज
पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी सूरज पटेल उर्फ फिरोज थाना मदनमहल का निगरानीशुदा बदमाश एवं कुख्यात सटोरिया है। जिसके विरूद्ध थाना मदन महल में 58 अपराध हत्या का प्रयास, लूट, बम्बबाजी, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट के तथा 20 अपराध थाना गढा में नकबजनी, मारपीट, विफोस्टक पदार्थ एंव जुआ-सट्टा के पंजीबद्ध है। अपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व में जिला बदर किया जा चुका है। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये परिशांति बनाये रखने हुये फाईन बाउण्ड ओवर भी कराया गया है। बंध -पत्र का उल्लघंन करने पर 122 जा.फौ. कार्यवाही करते हुये कार्यपालिक दण्डाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया जो विचाराधीन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved