इंदौर। व्यापारियों (Traders) से लाखों (Lakhs) का माल उधार लेकर फरार हुए शोरूम संचालक (Showroom Operator) की पुलिस (Police) तलाश कर रही है, वहीं पुलिस ने उसके भाई को पिछले दिनों गुजरात (Gujarat) से गिरफ्तार (Arrested) किया था। उसकी निशानदेही पर अब तक 30 लाख का माल बरामद किया जा चुका है।
इंदौर पुलिस की एक टीम जालौन गई है, जहां से कुछ और माल बरामद किया गया है। इस बीच 4 और व्यापारियों ने जूनी इंदौर पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत की है। जूनी इंदौर थाना प्रभारी योगेशसिंह तोमर ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने गुजरात से लक्ष्मण कुमावत को पकड़ा था, जबकि उसका भाई मुकेश और उसकी पत्नी फरार हैं। पुलिस ने जालौन के शोरूम पर दबिश देकर 30 लाख से अधिक का माल बरामद किया था, जो कोर्ट के माध्यम से संबंधित व्यापारियों को सौंप दिया गया है। इंदौर में 4 और ऐसे व्यापारी निकले, जिनके साथ भी 15 लाख की ठगी की गई। इनका माल भी आरोपी मुकेश लेकर फरार हो गया। पुलिस उस मामले की जांच भी कर रही है। पुलिस दो दिन का रिमांड लेकर लक्ष्मण को लेकर धामनोद गई है, वहीं महेश्वर पुलिस की टीम भी जालौन में डेरा डाले हुए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved