• img-fluid

    पुलिस पहुंची जालौन, 4 व्यापारियों से की थी ठगी

  • September 15, 2022

    इंदौर। व्यापारियों (Traders) से लाखों (Lakhs) का माल उधार लेकर फरार हुए शोरूम संचालक (Showroom Operator) की पुलिस (Police) तलाश कर रही है, वहीं पुलिस ने उसके भाई को पिछले दिनों गुजरात (Gujarat) से गिरफ्तार (Arrested) किया था। उसकी निशानदेही पर अब तक 30 लाख का माल बरामद किया जा चुका है।


    इंदौर पुलिस की एक टीम जालौन गई है, जहां से कुछ और माल बरामद किया गया है। इस बीच 4 और व्यापारियों ने जूनी इंदौर पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत की है। जूनी इंदौर थाना प्रभारी योगेशसिंह तोमर ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस ने गुजरात से लक्ष्मण कुमावत को पकड़ा था, जबकि उसका भाई मुकेश और उसकी पत्नी फरार हैं। पुलिस ने जालौन के शोरूम पर दबिश देकर 30 लाख से अधिक का माल बरामद किया था, जो कोर्ट के माध्यम से संबंधित व्यापारियों को सौंप दिया गया है। इंदौर में 4 और ऐसे व्यापारी निकले, जिनके साथ भी 15 लाख की ठगी की गई। इनका माल भी आरोपी मुकेश लेकर फरार हो गया। पुलिस उस मामले की जांच भी कर रही है। पुलिस दो दिन का रिमांड लेकर लक्ष्मण को लेकर धामनोद गई है, वहीं महेश्वर पुलिस की टीम भी जालौन में डेरा डाले हुए है।

    Share:

    देशभर का कचरा भाजपा उठा लाएगी तो अपने समर्पित नेताओं से इंसाफ कैसे कर पाएगी

    Thu Sep 15 , 2022
    मध्यप्रदेश आपके पास है… महाराष्ट्र आप छीन चुके हो… आंध्रप्रदेश, दमनदीव, अरुणाचल प्रदेश में आप सेंध लगा चुके हो… अब गोवा आपको हजम नहीं हो पा रहा है… गुजरात पर भी आपकी नजरें लगी हुई हैं… लेकिन यह तो सोचो देशभर का कचरा अपने घर में उठा लाओगे तो अपने समर्पित नेताओं से कैसे इंसाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved