भोपाल। राजधानी पुलिस ने बीती रात चार अलग-अलग स्थानों पर जुआखानों में दबिश देकर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते नकदी व मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार टीटी नगर स्थित जैन मंदिर के पास सेकंड स्टॉप से पुलिस ने कल दोपहर को सलमान,प्रेमप्रकाश,कामरान खां को जुआ खेलते दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से करीब एक हजार रूपए नकद और ताश पत्ते व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं रातीबढ़ पुलिस ने देर रात बारा बजे करीब ग्राम सरवर रोड नीलबढ़ से संजय,पप्पू,संतोष व समंय चौहान को एक कमरे से जुआ खेलते दबोचा है। मौके से दाव पर लगे हजारों रूपए की नकदी जब्त की गई है। अरेरा हिल्स पुलिस ने देर रात साढ़े बारा बजे भीमन नगर स्थित एक कमरे से जुआ खेलते हुए विशाल, विजय, प्रमोद और श्याम को गिरफ्तार कर लिया। कोलार पुलिस ने बीती रात अमर नाथ कॉलोनी के रोड किराने से उदयभान,नंदराम और नरेंद्र को जुआ खलते गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार शहर के विभिन्न थाना पुलिस ने कल दर्जनों सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved