• img-fluid

    रात 2 बजे पब पर पुलिस की दबिश, 70-80 युवक-युवतियां मिले

  • March 18, 2024

    दो दरवाजे थे पब के, आगे से पुलिस आती तो पीछे से भीड़ को निकाल देते

    इंदौर। शहर में देर रात तक पब चलने का मानो प्रचलन-सा हो गया है। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद पब वाले मानने को तैयार नहीं हैं। रात ढाई बजे एक पब में पुलिस ने दबिश दी तो 70 से 80 युवक-युवतियां मौके पर शराब पीते हुए पाए गए।


    विजय नगर इलाके में सख्ती होने के चलते एबी रोड के पबों में जाने वाले युवक-युवतियां अब ऐसे पबों में जाते हैं, जहां पुलिस की नजर नहीं हो। बिचौली मर्दाना के मिस्टर स्केल बार एंड पब को लेकर कई दिनों से पुलिस अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि यहां शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह तक पब संचालित होता है। ुउसके बाद आईपीएस कृष्णलाल चंदानी ने मौके पर रिजर्व फोर्स बुलाकर यहां दबिश दी। पुलिस ने पहले तो पब को चारों तरफ से घेर लिया, ताकि कोई भाग नहीं पाए। बावजूद इसके पब का मालिक और मैनेजर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पब के अंदर जाकर देखा तो युवक-युवतियां नशे में झूम रहे थे। पुलिस को देखते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पब में पहुंचे युवक-युवतियों को फटकार लगाकर पुलिस ने घर रवाना किया। मौके से पब के कर्मचारी लक्की पिता उमाशंकर साहू निवासी विजय नगर, गुरप्रीत पिता गोविंद को पकड़ा और उन पर कार्रवाई की। पब मालिक की कार भी मौके पर जब्त की गई। पब के मैनेजर का नाम धर्मेंद्र उज्जैनी बताया जा रहा है, जो मौके पर तो था, लेकिन मालिक के साथ भाग गया। इस पब के दो दरवाजे थे। अगर पुलिस अगले दरवाजे से दबिश देती तो पब वाले युवक-युवतियों को पिछले दरवाजे से भगा देते थे, लेकिन इस बार मालिक और मैनेजर ही भागने में सफल हो पाए।

    Share:

    टीचर्स के सामने लड़की के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, 14 साल की मासूम ने की आत्महत्या

    Mon Mar 18 , 2024
    बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) के बागलकोट में 14 साल की बच्ची (14 year old girl) ने फांसी (Execute) लगा ली। वह स्कूल (School) में हुए अपने अपमान (Insult) से दुखी थी। जिस स्कूल में वह शान से पढ़ती थी, वहां के टीचरों (teachers) ने ही उसके सपने छीन लिए। बच्ची पर स्कूल में 2 हजार रुपये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved