इंदौर। ग्रामीण पुलिस (Rural Police) ने कच्ची शराब (Raw Liquor) के ठीयों पर दबिश देकर कई ठीयों को नष्ट किया। एक महिला (Women) ने तो ऐसी-ऐसी जगह शराब (Liquor) छुपाई थी कि पुलिस (Police) को गैंती-फावड़े से खोदकर बाहर निकालना पड़ी।
आईजी राकेश गुप्ता (IG Rakesh Gupta) और डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बेटमा ( Betma) टीआई संजय शर्मा की टीम धन्नड़ गांव में शारदाबाई जाटव के अवैध शराब के ठीये पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर छुपाई गई कच्ची शराब (Illegal Liquor) जब्त की। महिला के घर के पीछे बाड़े में कई ड्रमों में महुआ और लहान गाडक़र रखा था, जिसे पुलिस ने गैंती-फावड़े से खोदकर निकाला। पुलिस ने मौके पर ही 500 लीटर से अधिक महुआ व लहान जमीन से निकालकर वहीं नष्ट किया। वहां चल रही अवैध शराब की भटि्टयां भी तोड़ी गईं। वहीं महिला पर 34 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि महिला कई दिनों से कच्ची शराब बना रही थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved