जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत डुमना चौकी पुलिस की टीम ने गधेरी के भोलक घाट के जंगल में अवैध शराब के अड्डे पर दबिश देते हुये 26 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 5200 लीटर लाहन एवं 4 भट्टियॉ नष्ट की है।जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गौर नदी किनारे भोलक घाट के जंगल में दबिश दी गयी। नदी किनारे गड्ढों एवं झाडियों के बीच में छिपाकर रखे हुये 26 प्लास्टिक के ड्रम जिसमें कच्ची शराब उतारन के लिए लगभग 5200 लीटर लाहन जिससे लगभग 2000 लीटर शराब बनायी जाती, तैयार किया हुआ मिला।
पुलिस ने लाहन को नष्ट करते हुये शराब बनाने के लिए बनाई गई 4 भट्टियॉ भी नष्ट की है। पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से शराब तैयार करने वाले आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गये, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर दबिश देते हुये लाहन एवं भट्टियों को नष्ट करने में चौकी प्रभारी डुमना सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक मूलचंद आरक्षक तिलक, वशिष्ठ शिवप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved