जबलपुर। बरगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोकला स्थित खेत में आबाद जुआं फड़ पर दबिश दी। पुलिस की घेराबंदी देख जुआडिय़ों में भगदड़ मच गई और अधिकांश जुआड़ी अंधरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। वहीं पुलिस ने तीन जुआडिय़ों को धर दबोचा। जिनके पास से 10 हजार 190 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फड़बाज सियाराम पटेल की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम बहोरीपार निवासी सियाराम पटेल अपने गोकला स्थित खेत में जुआडिय़ों को एकत्रित कर जुआं फड़ संचालित कर रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां से फड़बाज व अन्य जुआड़ी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये, वहीं पुलिस ने बृजेश उपाध्याय, संतोष डेहरिया व सुधीर बर्मन को दबोचा। जिनके पास से पुलिस ने 10 हजार 190 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved