img-fluid

जुआं फड़ पर पुलिस की दबिश, 11 जुआड़ी पकड़ाएं

April 26, 2022

  • साढ़े 13 हजार की नगदी जप्त

जबलपुर। गढ़ा क्षेत्र में सर्वेन्ट क्र्वाटर के सामने ताश पत्तों पर दांव लगा रहे 11 जुआडिय़ों को क्राईम ब्रांच की टीम ने गढ़ा पुलिस के साथ मिलकर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 हजार 510 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि बीती रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सर्वेन्ट क्वाटर में खाली पड़े क्वाटर के सामने कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढ़ा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे।


जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपने नाम सौरभ बाल्मीक , शरद समुद्रे, संदीप बेन, दीपक परोचिया, दिलीप बाल्मीक, सतेन्द्र दुबे, रितिक बाल्मीक सभी निवासी सर्वेन्ट क्वाटर गढ़ा, मोहम्मद खलील निवासी हनीफ चौक आनंद नगर अधारताल, अमन उर्फ सौरभ पटैल, मनीष सेन दोनों निवासी सुभाष नगर मडफ़ैया, नितेश बर्मन निवासी पुरवा पानी की टंकी के पास गढ़ा के बताये। जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते एंव नगद 13 हजार 510 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जुआडिय़ों को पकडऩे में क्राईम ब्रांच के एएसआई वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक बालगोविन्द, नीरज तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश एवं थाना गढ़ा के उप निरीक्षक कोमल सिंह बागरी, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, अरूण यादव, नीरज सेन, निकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

सिद्धबाबा पहाड़ी से पकड़ाया हत्या का आरोपी

Tue Apr 26 , 2022
हनुमानताल में पड़ोसी युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या जबलपुर। हनुमानताल थानातंर्गत मक्का नगर में विगत 24 अप्रैल की मध्यरात्रि पड़ोसी युवक से विवाद करते हुए उसके सीने में चाकू घोंपकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने सिद्धबाबा पहाड़ी से धर दबोचा। वारदात के बाद से ही आरोपी पहाड़ी पर छिपकर रह रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved