इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने एक एडवायजरी कंपनी पर छापा मारते हुए सामान जब्त किया और उसके संचालकों पर एफआईआर दर्ज की है। बताया गया कि बिना परमिशन के कंपनी संचालित की जा रही थी।
राजेंद्र नगर टीआई सुनील शर्मा ने बताया कि चोइथराम मंडी रोड़ स्थित केसरबाग ब्रिज के समीप मदनश्री टॉवर में कार्रवाई की है। यहां चल रही एक एडवायजरी कपंनी के दफ्तर में पुलिस ने दबिश दी तो अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने कंपनी के संचालकों से परमिशन और अन्य दस्तावेज मांगे तो वे नहीं दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने यहां से दस्तावेज जब्त किए और कंपनी के डायरेक्टर मुकेश विश्वकर्मा निवासी मनीष बाग, संचालक मैनेजर अंकित तिवारी निवासी शिवधाम लिंबौदी के खिलाफ जालासाजी की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ये लोग इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को झांसा देकर मोटी कमाई कर रहे थे। यहां से कम्प्यूटर, सीपीयू, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज जब्त किए है, जिसमें लाखों का हिसाब मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved