जबलपुर। अधारताल थानान्तर्गत क्राइम ब्रांच (Crime branch under Adhartal police station) एवं थाना पुलिस बल की संयुक्त टीम ने रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर करोंदा नाला बाईपास (Transport Nagar Karonda Nala Bypass) में एक कबाड़ी के गोदाम में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान भारी मात्रा में वाहनों के कलपुर्जे बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक एवं बस के 26 इंजन तथा 2 चेचिस कीमती लगभग 25 लाख रुपये के जब्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved