इंदौर। शहर के होस्टलों (Hostels) में होने वाली छेड़छाड़ (molestation) को रोकने और महिलाओं (women) की सुरक्षा ( security) के लिए पुलिस (police) होस्टलों में रहने वाली लड़कियों (girls) का डाटा तैयार कर रही है। तीन दिनों से होस्टलों (hostels) में जाकर महिला डेस्क की अधिकारी जांच में जुटी हैं।
डीसीपी आरके सिंह (DCP RK Singh) के मुताबिक भंवरकुआं क्षेत्र में 300 से ज्यादा होस्टल (hostel) हैं, जहां ज्यादातर लड़कियां बाहर के प्रदेशों की हैं, जो पढऩे के लिए आती हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। अब तक दस से ज्यादा होस्टलों में महिला पुलिस अधिकारियों और ऊर्जा डेस्क की आरक्षकों ने लड़कियों से संपर्क कर उनके बारे में जानकारी हासिल की। ऐसे सभी होस्टलों की सूची तैयार कराई जा रही है, ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर कार्रवाई की जा सके। छात्राओं से भी किसी भी घटना की तत्काल शिकायत करने को कहा गया है। गौरतलब है कि पूर्व में भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट (assault) की घटनाएं हो चुकी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved