• img-fluid

    जिले के 45 जालसाजों पर पुलिस ने रखा 10-10 हजार का इनाम

  • March 17, 2021

    जिले के 45 जालसाजों पर पुलिस ने रखा 10-10 हजार का इनाम
    इंदौर। भू-माफियाओं (land mafia) के खिलाफ चल रही मुहिम (Campaigns) में जालसाजों को घेरने की तैयारी कर की गई है। पुलिस (Police) ने जिले के हर थानों में पुराने प्रकरणों में फरार 45 भू-जालसाजों पर इनाम घोषित किया है। जिन पर इनाम रखा है इनके खिलाफ पहले ही जालसाजी के मामले दर्ज है। सभी जालसाजों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।इनमें महिलाए (women) भी शामिल है।कुछ जालसाजों तो कई प्रकरणों में फरार है। 


    जालसाजी के मामले में जो फरार है उनमें एमजी रोड़ थाने (MG Road Station) में दर्ज मामले में मुकेश शिवनारायण निवासी मुंदीपुर देपालपुर, भानुप्रताप पिता राजप्रसाद निवासी बुड़ानिया हातोद, धर्मराज पिता बसंतीलाल छोटी ग्वालटोली, योगेश पिता शिवपाल चौहान निवासी कानपुर और जितेंद्र शर्मा निवासी स्मृति नगर हंै। तेजाजी नगर थाने के मामले में प्रफुल्ल गाड़से निवासी यूपी, अफसर नवाब बेग निवासी सिल्वर प्रेस कॉलोनी, सागर सोनी, जमील खान, आनंद कौशल है। इसी तरह पलासिया थाने के मामले में प्रवीण पटेल निवासी नावदा देवास, उमेश नरवरिया निवासी देवास, शिवराम पिता राजबहादुर निवासी मुरैना, पप्पू पटेल निवासी कलमा जिला देवास, लीलाधर निवासी पिपलोदा देवास, माखनलाल पिता सांवत वर्मा निवासी टोकखुर्द, प्रवीण पटेल, गोपाल पटेल, दिलीप सेन निवासी सरदारपुर धार, महेंद्र गोसाई निवासी मक्सी देवास, अमित रत्नाकर निवासी देवास, नंदन पिता भजनलाल, प्रमोद नरवरिया, बिरवाती पति उमेश, भागवंतीबाई पति रामेश्वर, पप्पू पटेल। हीरानगर थाने के मामले में सुनील पिता ताराचंद जैन निवासी सुदामा नगर, मोबिन पिता रफीक अंसारी निवासी झारखंड, रेखा पति कुमार निवासी वैशाली नगर, मुनमुन पति सीताराम निवासी हीरापुर झारखंड, शेख सुल्तान निवासी हावड़ा, रोजन बीबी पति मुरशाद निवासी झारखंड, रोहित सिन्हा, कंचन सिन्हा, विक्रम त्रिपाठी, विवेक श्रीवास्तव, सागर सिंह चौहान, रेणुका शर्मा, सुनील कुमार बत्रा, जयप्रकाश मिश्रा और राधिका मिश्रा और राऊ थाने के मामले में दीपक शर्मा शामिल है।

    Share:

    अप्रैल में शुरू होंगे शादियों के मुहूर्त, होली पर सोना खरीदना शुभ

    Wed Mar 17 , 2021
    सोने के दाम में लगातार दिख रही है गिरावट… सराफा बाजार में दिखने लगी रौनक इंदौर। एक तरफ जहां कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, व्यापार-व्यवसाय में मंदी नजर आने लगी है, वहीं सोने की कीमतों (Prices) में लगातार गिरावट जारी है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार कई दिन से गिरती कीमतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved