• img-fluid

    जिलेभर से पुलिस ने उठाए 89 बदमाश, जिलाबदर, फरारी, वारंटी इनामी गिरफ्तार

  • December 12, 2022

    • आधी रात पुलिस ने खटखटाया अपराधियों का दरवाजा
    • एसपी बोले-जिलेभर में बदमाशों पर लगातार कार्यवाही, निगरानी

    गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एक अभियान के रुप में निरंतर कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है। शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर इस अभियान को और अधिक गति दी गई है। जिसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्र के गुंडा, बदमाश, इनामी, फरारी, हिस्ट्रीशीटर, वारंटी, जिला बदर तथा विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं की धरपकड हेतु 10-11 दिसंबर की रात्रि में गुना जिले के सभी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा एक साथ कॉम्बिंग गस्त की गई । इस कॉम्बिंग गस्त हेतु पुलिस लाईन में में एकत्रित हुये करीबन 400 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा आवश्यक समझाईस व मार्गदर्शन देकर निर्धारित क्षेत्रों में गस्त हेतु रवाना किया गया एवं स्वयं भीभ्रमण कर पुलिस टीमों की गस्त के दौरान कार्यवाहियों की मॉनीटरिंग करते रहे।

    400 पुलिसवाले उतरे सड़क पर 89 धराए
    पुलिस की ओर से संपूर्ण जिले में एक समय में की गई इस कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों के गुंडा बदमाश, इनामी, फरारी, हिस्ट्रीशीटर वारंटी, जिलाबदर सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं की तलाश की गई, जिसमें पुलिस के हाथ अनेक सफलतायें लगीं हैं, इस दौरान माननीय न्यायालयों की ओर से विभिन्न प्रकरणों में जारी अलग-अलग स्थाई वारंटों में लंबे समय से फरार चल रहे कुल 34 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये।



    कॉम्बिंग गस्त की गई
    पुलिस अफसरों ने संभाला कार्यवाही का मोर्चा शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कॉम्बिंग गस्त की गई, जिसमें कोतवाली क्षेत्र की गस्त व्यवस्था का नेतृत्व डीएसपी यातायात मनोज वर्मा एवं केंट थाना क्षेत्र की गस्त व्यवस्था का नेतृत्व सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता द्वारा किया गया । वहीं थाना म्याना, बमौरी फतेहगढ व सिरसी क्षेत्र में एसडीओपी गुना श्री युवराज सिंह चौहान द्वारा गस्त का नेतृत्व किया गया तो थाना राघौगढ व आरोन क्षेत्र में एसडीओपी राघौगढ श्री जी.डी. शर्मा के नेतृत्व में कॉम्बिंग गस्त की गई एवं थाना विजयपुर व धरनावदा क्षेत्र में डीएसपी महिला अपराध महेन्द्र गौतम द्वारा गस्त टीमों का नेतृत्व किया गया तथा थाना चांचौडा,कुम्भराज मधुसूदनगढ जामनेर व मृगवास क्षेत्र में एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में कॉम्बिंग गस्त की कार्यवाही की गई।

    पुलिसिया कार्यवाही से गुंडे-बदमाशों में हड़कंप
    400 पुलिस वालों ने जब गुंडे बदमाश इनामी फरारीओं के दरवाजे खटखटाए तो 89 पकड़ में आए जिनपर आवश्यक कार्यवाही हो रही है बताया जाता है कि इस पुलिसिया कार्यवाही जिले भर के अपराधियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है कुछ बदमाश जिले की सीमा को छोड़कर दीगर जिलों में प्रवेश कर गए हैं तो कुछ अपने खुफिया अड्डों पर ही भूमिगत हो गए हैं। पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से गुंडे बदमाश चौक चौराहों सड़कों पर दिखाई देना लगभग बंद हो गए हैं ।

    Share:

    रात्रि गश्त में पुलिस ने जिले में पौने तीन सौ से ज्यादा संदिग्धों को पकड़ा

    Mon Dec 12 , 2022
    उज्जैन। शहर और जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों और चोरियों की वारदातों से परेशान होकर पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है। दो दिन गश्त के दौरान पुलिस ने पौने दो सौ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा लोगों के पास से चाकू और अन्य हथियार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved