img-fluid

रात्रि ड्यूटी में गश्त करता रहा पुलिस कर्मी, चोरों ने घर में बोला धावा

November 07, 2021

  • गोहलपुर नर्मदा नगर में वारदात, कीमती जेवर पार, किरायेदार को भी नहीं बख्शा

जबलपुर। दीवाली पर्व के दूसरे दिन ड्यूटी पर तैनात एक प्रधान आरक्षक जुआड़ी व चोर उच्चकों की तलाश में जुटा रहा तो वहीं अज्ञात चोरों ने उसके गोहलपुर नर्मदा नगर स्थित सूने घर पर धावा बोलकर सोने-चांदी के कीमती जेवर पार कर दिये। इतना ही नहीं आरोपियों ने पुलिस कर्मी के यहां किराये से रहे युवक के घर को भी नहीं बख्शा और उसके कीमती जेवर व लैपटाप पार कर दिया। ड्यूटी से लौटकर पुलिस कर्मी घर पहुंचा तो टूटा हुआ ताला देख उसके होश उड़ गये, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई।


पुलिस ने बताया कि नर्मदा नगर निवासी मुलायम सिंह राठौरिया पनागर थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। दीवाली पर्व पर उनकी पत्नि पूनाबाई, लड़का नरेन्द्र व बहू नेहा पैतृक ग्राम रामनिवारी गोटेगांव नरसिंहपुर गये हुए थे। वहीं भी घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर थाने चले गये। दूसरे दिन सुबह जब ड्यूटी से वापस लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर पूरा सामान बिखड़ा पड़ा था। पेटी का कुंदा उखड़ा हुआ था। जिसमें रखा चांदी का 5 सौ ग्राम का करधन, दो जोड़ी बिछिया, दो चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायल, दो सोने की अंगूठी सहित अन्य सामग्री गायब थी।

किरायेदार के यहां भी धावा
पुलिस कर्मी के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने वहीं पर किराये से रह रहे अमित साहू के मकान को भी नहीं बख्शा। आरोपियों ने उनके घर का भी ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर पार कर दिये। पुलिस ने बताया कि अमित साहू के मकान से आरोपी दो जोड़ी पायल, 4 जोड़ी बिछिया, 4 सिक्के, 3 चूड़े, दो मंगलसूत्र, एक सोने का हार, 4 सोने की चूडिय़ा, 4 अंगूठी व लैपटाप चुरा ले गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।

Share:

Saurabh Chaudhary ने प्रेसिडेंट्स कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता

Sun Nov 7 , 2021
नई दिल्ली। भारत (India) के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने शनिवार को आईएसएसएफ प्रेसिडेंट कप (ISSF President’s Cup) की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में चौधरी ने कुल 24 अंक हासिल किए, जबकि भारत के ही अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने कांस्य पदक (bronze medal) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved