राजेंद्र नगर क्षेत्र में घेर लिया पुलिस को
दुकानदारों का झगड़ा सुलझाने गए थे खुद ही उलझ गए
इंदौर। दो दुकानदारों का झगड़ा सुलझाने गई राजेंद्र नगर पुलिस पार्टी को एक पक्ष ने घेर लिया और झूमा-झपटी करते हुए मारपीट की। दो पुलिसकर्मियों का मेडिकल भी हुआ। बताया जा रहा है कि जब झूमा-झपटी हुई तब टीआई अमृता सोलंकी भी मौके पर थीं।
राजेंद्र नगर पुलिस चौकी के सामने मेडिकल और आटा चक्की वाले के बीच विवाद चल रहा था। टीआई अमृता सोलंकी इलाके में भ्रमण पर थी, इसी बीच झगड़े की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंची। टीआई के साथ पुलिस पार्टी भी थी, मौके पर जब चक्की वाले को बुलाया तो काफी देर तक नहीं आया। कुछ देर बाद जैसे ही आया तो पुलिस से उसका विवाद हुआ और झूमा-झपटी करने लगा। चक्की वाले की तरफ से आए करीब 7 युवकों ने पुलिस को घेर लिया। मारपीट की बात भी सामने आई। दो पुलिसवाले का अस्पताल में मेडिकल भी कराया। पुलिसकर्मी रविकांत शर्मा और एसके रावत की और से इस मामले में हमलावरों के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कराए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved