नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa province of Pakistan) में कथित चुनावी धांधली के खिलाफ एक विरोध रैली (Protest rally against election rigging) के दौरान एक पूर्व विधायक और पीटीआई के नेता घायल (Former MLA and PTI leader injured) हो गए. विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया, जिसमें पख्तून राष्ट्रवादी मोहसिन दावर (Pashtun nationalist Mohsin Dawar) घायल हो गए. नेशनल असेंबली के पूर्व सदस्य और नेशनल डेमोक्रेटिक मूवमेंट के अध्यक्ष दावर और अन्य उनके अन्य समर्थक शनिवार को प्रदर्शन कर रहे थे.
वे चुनाव परिणाम की घोषणा में देरी को लेकर उत्तरी वजीरिस्तान जिले में विरोध कर रहे थे. रैली में हिस्सा लेने वाले एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ फायरिंग शुरू कर दी और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. दावर अगस्त 2018 से अगस्त 2023 तक नेशनल असेंबली के सदस्य थे. मानवाधिकार आंदोलन, पश्तून तहफुज मूवमेंट (पीटीएम) के सह-संस्थापक, दावर ने पूर्व में राष्ट्रीय युवा संगठन और अवामी नेशनल पार्टी की सहयोगी शाखा पश्तून स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है.
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार शाम को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चुनावों में “धांधली” के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-(कायद-ए-आजम समूह) के नेता को सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में एक स्थानीय पीटीआई कार्यकर्ता के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी. स्थानीय पीटीआई कार्यकर्ताओं ने 8 फरवरी के चुनावों में कथित धांधली के विरोध में एक रैली निकाली थी और जिला रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय तक मार्च किया.
पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव हुए थे. नेशनल असेंबली में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं ने पार्टी के समर्थन पर इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ा था. पीटीआई के नेता लगातार चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे हैं. कई नेताओं ने बताया कि उनकी जीत पक्की होने के बाद भी वो हार गए. चुनाव में 100 पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इनके अलावा नवाज शरीफ की पार्टी को 73 और बिलावल भुट्टो जरदारी की पार्टी को 55 सीटें मिली हैं. वहीं छोटे दलों को भी एक से तीन सीटों तक मिली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved