img-fluid

Police on Wheels : पुलिस ने की साइकिल गश्त की शुरुआत, हॉट स्पॉट पर करेंगे पेट्रोलिंग

January 02, 2022

नई दिल्ली । दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस (South West District Police) ने साइकिल गश्त (cycle patrol) की शुरुआत की है। शनिवार को पुलिस ऑन व्हील्स (police on wheels) के नाम से शुरू की गई इस साइकिल गश्त का उद्देश्य पुलिस की दृश्यता सुनिश्चत करना और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करना है।

जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइकिल पर गश्त की। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक से लेकर सिपाही मौजूद थे। गश्त में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं।


पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी 12 थानों के पुलिसकर्मी बीट, हॉट स्पॉट पर साइकिल से गश्त करेंगे जिससे न केवल नियमित उपद्रव करने वालों की जांच की जा सकेगी बल्कि जिम्मेदार नागरिकों में विश्वास भी पैदा होगा।

साइकिल गश्त के दौरान दो टेंपो रिजर्व पुलिस की रहेगी, पुलिस उपायुक्त खुद वसंत विहार स्थित कार्यालय से अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गश्त पर निकलकर इस योजना का शुभारंभ किया। पुलिस उपायुक्त ने नेल्सन मंडेला मार्ग, मुनिरका मार्ग, पूर्वी मार्ग, मुनिरका फ्लाईओवर होते हुए 16 किमी से अधिक की दूरी तय कर वापस कार्यालय पहुंचे।

इस दौरान पुलिस उपायुक्त वसंत विहार, कल्याण केंद्र के आरडब्ल्यूए के सदस्यों, डी-ब्लॉक मार्केट, वसंत विहार में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की और उनकी शिकायतें सुनीं और कई मौके पर समस्याओं का समाधान भी किया।

Share:

धांधली उजागर : डीएम ने आवेदक बन किया फोन, ठग गिरोह ने मांग लिए 3150 रुपये

Sun Jan 2 , 2022
बागपत । शादी अनुदान योजना (marriage grant scheme) का लाभ दिलाने के नाम पर हो रही ठगी (cheating) के मामले लगातार सामने आने पर डीएम राजकमल यादव ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने आवेदक बनकर गिरोह के एक सदस्य को कॉल की। गिरोह ने शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved