img-fluid

MP में अवैध परिवहन को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, धार में ट्रक सहित करीब 71 लाख रुपये की शराब जब्त

May 06, 2023

धार (Dhar)। धार में लगातार अवैध शराब परिवहन (illicit liquor transport) से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, इस अवैध परिवहन को लेकर धार जिला पुलिस और आबकारी विभाग (Police and Excise Department) भी अलर्ट मोड पर है। ताजा मामला गंधवानी एरिया से सामने आया है, यहां पर बेखौफ शराब माफिया (fearless liquor mafia) अवैध शराब से भरे ट्रक को धार जिले से होते हुए गुजरात में ठिकाने लगाने की कोशिश में थे।

धार पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह (Superintendent of Police Manoj Kumar Singh) ने बताया, मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक धार जिले से होते हुए गुजरात की ओर जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पुलिस टीम को सक्रिय किया। इस दौरान गंधवानी थाना और टांडा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर गंधवानी के बिल्दा गांव के समीप गटारपुरा जामली गिट्टी खदान के पास एक संदिग्ध ट्रक को घेराबंदी कर रोका। जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें अवैध छह थाउजेंड ब्रांड की माउंट बीयर की पेटियां भरी थी।


इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया, वहीं क्लीनर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद गंधवानी (Gandhwani) थाना पुलिस ट्रक को लेकर गंधवानी थाना पहुंची और ट्रक में से शराब की पेटियां उतारने का काम शुरू किया। पुलिस के अनुसार ट्रक में लगभग 1008 बियर की पेटियां भरी हुई थी, जिनकी अनुमानित कीमत 36 लाख 28 हजार है। वहीं जब्त किए गए ट्रक की कीमत 25 लाख के आसपास बताई जा रही है। कुल जब्त शराब और ट्रक की कीमत 71 लाख रुपये आंकी गई है।

पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही शराब मालिक और ट्रक मालिक सहित इस मामले में शामिल लोगों पर मामला दर्ज करने की तैयारी भी की जा रही है। जिले में अभी तक 24 घंटे के अंदर अवैध शराब की तीन बड़ी खेप पकड़ाई है, जिसमें शुक्रवार को पीथमपुर थाना पुलिस ने एक आईसर वाहन से 25 लाख कीमत की 520 पेटी बियर, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात बदनावर पुलिस में चार लाख कीमत की 90 पेटी अवैध शराब और शनिवार को गंधवानी पुलिस ने 1008 पेटी अवैध बियर ट्रक सहित कीमत 71 लाख रुपये की जब्त की है।

Share:

मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल पहुंचे भाजपा नेता सत्तन, बोले- मुझे पद की लालसा नहीं

Sat May 6 , 2023
इंदौर (Indore) । भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन (Satyanarayan Sattan) को दो दिन पहले भोपाल (Bhopal) तलब किया गया था, लेकिन वे शनिवार को मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मिलने भोपाल पहुंचे हैं। रवाना होने से पहले उन्होंने चर्चा में कहा कि दीपक जोशी को टिकट चाहिए था, नहीं मिलने पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved