नई दिल्ली। चुनाव आयोग (EC) ने निलंबित महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी रणजीत कासले के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ के आरोपों का जवाब दिया है। ईसीआई (TI) ने कहा कि ये आरोप एक नाराज पुलिस अधिकारी ने लगाए, जो सस्पेंड है।
दरअसल, कासले का एक वीडियो आया था जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर EVM टैंपरिंग के आरोप लगाए थे। कांग्रेस ने इसे अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया था। अब आयोग ने कांग्रेस के पोस्ट के जवाब में कहा, ‘EVM हैंडलिंग का प्रोटोकॉल इतना सख्त है कि छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश ही नहीं। इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के जरिए जिला मजिस्ट्रेट और सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।’
बर्खास्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज
ECI की पोस्ट में आगे कहा गया, ‘बीड के DEO को रणजीत कासले के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।’ जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) ने आयोग को बताया कि कासले के खिलाफ EVM स्टोरेज प्रक्रिया के बारे में झूठी जानकारी फैलाने के लिए FIR दर्ज की गई है। डीईओ ने कहा कि 17/04 को बर्खास्त पुलिस अधिकारी पर ईवीएम स्टोरेज के बारे में अफवाह फैलाने और जनता की शांति भंग करने का आरोप है। इसके लिए FIR दर्ज की गई है। इस मामले पर ECI ने रिपोर्ट मांगी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद EVM टैंपरिंग को लेकर इलेक्शन कमीशन पर कई आरोप लगाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved