• img-fluid

    3 थानों की पुलिस ने चलाया नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान

  • October 10, 2022

    • नशा विरोधी अभियान : 3 थानों की पुलिस ने 4 पकड़े, एफआईआर

    गुना। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान छेडा गया है । इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारावारियों की कुंडली खंगाली जाकर निरंतर दविशें दी जा रहीं हैं, साथ ही होटल, ढाबा, दुकान इत्यादि को चैक किया जा रहा है । इस अभियान के क्रम में गुना पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध शराब के साथ 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीबन 80 लीटर अवैध शराब जप्त की गई एवं जिनके विरूद्ध अलग-अलग 04 प्रकरण दर्ज किये गये हैं ।म्याना पुलिस की कार्यवाही
    नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिले के म्याना थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न होटल, ढाबा, दुकान आदि को चैक किया गया, इस दौरान ग्राम सेमरा में हरवीर पुत्र प्रभुलाल अहिरवार की किराना दुकान से देशी शराब के 24 र्क्वाटर मिले, जिन्हें पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी हरवीर पुत्र प्रभुलाल अहिरवार निवासी ग्राम सेमरा को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरूद्ध थाना म्याना में अप.क्र. 361/22 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ।

    चांचौड़ा पुलिस की दबिश
    इसी प्रकार चांचौडा थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी मंटीलाल पुत्र नारायण सिंह बंजारा उम्र 35 साल निवासी ग्राम बरखेड़ी माफी (बंजारा चक) को 58 लीटर अवैध जहरीली कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर, जिसके विरुद्ध थाना चाचौड़ा में धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । अवैध शराब के साथ पकड में आये आरोपी मंटीलाल बंजारा द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2022 को चाचौड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी माफी के शासकीय विधालय में हमला एव तोडफ़ोड़ कर शासकीय कार्य में बाधा पहुचांई गई थी, इस घटना को लेकर आरोपी के विरूद्ध थाना चांचौडा में अप.क्र. 360/2022 धारा 353, 186 भादवि एवं सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत प्रकरण दर्ज है, इस मामले में आरोपी मंटीलाल बंजारा घटना दिनांक से ही फरार चल रहा, जिसकी चांचौडा थाना पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, इस प्रकरण में भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


    मृगवास पुलिस ने पकड़े शराब माफिया
    इसी प्रकार मृगवास थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब बेचते हुये आरोपी रेजवान पुत्र रोडेलाल भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम आमासेर थाना चांचौडा को वटावदा रोड पर गैस गोदाम के पास से 05 लीटर अवैध शराब के साथ तो आरोपी हेमराज पुत्र फूल सिंह लोधा उम्र 27 साल निवासी ग्राम पीपलखेडी थाना मृगवास को ग्राम रामा का पुरा तिराहे से 05 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर दोंनों के विरूद्ध थाना चांचौडा में क्रमश: अप.क्र. 288/22, 289/22 धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये हैं ।

    नशे के खिलाफ अभियान निकाली रैली
    इस अभियान के तहत गुना पुलिस के नशा विरोधी अभियान के वैनर तले आज गुना पुलिस द्वारा एक रैली के रूप में गुना शहर में जगह-जगह पहुंचकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशे के विरूद्ध जनजागरूकता लाने के प्रयास किये गये । हालांकि गुना पुलिस नशा छोडऩे वालों को उचित इलाज व मार्गदर्शन पूर्व से ही दे रही है गोली दवाइयां भी मुफ्त पुलिस द्वारा बांटी जा रही हैं।

    इनका कहना है…
    नशे के विरूद्ध गुना पुलिस का यह अभियान सतत् जारी रहेगा, जिसके तहत नशा माफियाओं, नशा तस्करों इत्यादि के विरूद्ध निरंतर कार्यवाहियां कर उन्हें नेस्तनावूद किया जावेगा ।
    पंकज श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक गुना।

    Share:

    थाना गढा अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 36 घंटे के अंदर खुलासा, तीनों आरोपी के अंदर गिरफ्तार

    Mon Oct 10 , 2022
    जबलपुर । थाना गढा में दिनंाक 7-10-22 की सुबह एक युवक को मृत अवस्था में मेडिकल कालेज लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा शुभम लखेरा उम्र 27 वर्ष निवासी गझ्ढा बाबली ने बताया रात लगभग 2 बजे उसके घर में उसका छोटा भाई अक्षय लखेरा उम्र 24 वर्ष केा किसी का फोन आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved