img-fluid

पुलिस आधुनिकीकरण और सुधार सरकार की प्राथमिकता

December 14, 2021

  • गृह मंत्री मिश्रा ने ग्वालियर में किया आवास गृहों का लोकार्पण

भोपाल। प्रदेश में पुलिस विभाग को लगातार सशक्त बनाया जा रहा है। आधुनिकीकरण की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। कार्य-प्रणाली में सुधार और बेहतर व्यवस्थाएँ प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में 12 अराजपत्रित अधिकारी एवं 48 आरक्षकों के लिये निर्मित किये गये आवास गृह लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना संकट काल में अपने प्राणों की परवाह किये बगैर दिन-रात कत्र्तव्य निर्वहन किया। सरकार कर्मचारियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है।


प्रदेश में विभागीय कर्मचारियों को आवास संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के लिये निरंतर आवास निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में 10 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से 60 आवास निर्मित कर लोकार्पित किये गये हैं। प्रत्येक आवास में पाइप-लाइन के जरिये गैस कनेक्शन जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। परिसर में भू-जल संरक्षण, छायादार वृक्ष एवं बाउण्ड्री-वॉल जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।

Share:

नर्मदा नदी में कम है पानी का स्तर... सरदार सरोवर बांध से मप्र को नहीं मिलेगी बिजली

Tue Dec 14 , 2021
भोपाल। नर्मदा नदी मेें इस साल 11 प्रतिशत पानी कम हैै। इस वजह से नदी पर बने छोटे बांध तो लबालब है, लेकिन बड़े बाध पूरी क्षमता से नहीं भर पाए। ऐसे में सरदार सरोवर बांध में जल स्तर कम होने की वजह से बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved