उज्जैन। नए साल के जश्न का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, तो वहीं नए साल को लेकर पुलिस ने भी तैयारी कर ली है, ताकि नए वर्ष के जश्न के दौरान हुड़दंगबाजी पर लगाम लगाई जा सके। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की मौके पर ही जाँच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 2024 की बिदाई और नए वर्ष के स्वागत को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। शहर में कई जगह न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान जश्न की आड़ में आपराधिक गतिविधियाँ नहीं हों, इसके लिए पुलिस ने विशेष तैयारी कर ली है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि शांतिपूर्वक नए साल का जश्न मनाया जाए। शराब के नशे में हुड़दंगबाजी करने की कोशिश की तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। उज्जैन पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक नए साल के जश्न को लेकर कड़ी निगरानी रखने का प्लान बनाया है जो आज 30 दिसंबर के दिन से ही लागू हो जाएगा, वहीं यातायात पुलिस को खासतौर पर जिम्मेदारी दी गई है। एसपी ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी प्रकार की अशांति न हो इसके लिए जगह-जगह पर बैरियर लगाकर पुलिस द्वारा चैकिंग कराई जाएगी। आज रात से पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगी। होटलों के अतिरिक्त 40 से अधिक ऐसे पाइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस की तैनाती रहेगी। जश्न में हुड़दंगबाजों पर पुलिस की नजर रहेगी। अगर किसी ने भी नियमों के खिलाफ जाकर हुड़दंग किया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved