जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में युवाओं और छोटे बच्चों में नशे की गलत आदत डालने वाले ड्रग माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन के मुखिया पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी के नेतृत्व में रणनीति को क्रियान्वित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिये नारकोटिक्स वालंटियर बनाये जा रहे हैं। इन वालंटियर के माध्यम से जहां ऐसे युवा जो नशे के आदी हो रहे हैं, उन्हें इस बुरी आदत से दूर रहने एवं ड्रग का कारोबार किस तरह फैल रहा है, उन लोगों पर नजर रखने का भी काम करेंगे। इस तरह की कवायद के पीछे प्रदेश में ड्रग माफिया की कमर तोडऩे की बात कही जा रही है। इसके लिये पुलिस के आला अधिकारियों को भोपाल के पुलिस मुख्यालय से गाइड लाइन जारी की गई है। अभी प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा नारकोटिक्स वालंटियर हैं। उल्लेखनीय है कि-तेजी से जबलपुर के साथ आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में युवा विभिन्न तरह के मादक पदार्थो की चपेट में आ रहे हैं। इससे उनका भविष्य बर्बाद होने की कगार पर पहुंच रहा है, ऐसे युवाओं के परिजन भी गंभीर समस्याओं का सामना उक्त कारण के चलते कर रहे हैं। अब तो स्कूल और दूसरे शैक्षणिक केंद्रों के आस-पास भी किशोर और छोटे उम्र के बच्चोंं को मादक पदार्थो का सेवन करते पाया जाने लगा है, इनकी संख्या भी कम होने की जगह बढ़ रही है जो चिंता का विषय बन गया है । इन्हीं सब बातों को लेकर जबलपुर पुलिस ने भी नारकोटिक्स वालंटियर बनाने की कवायद शुरू की है। इसके लिये थाना प्रभारियों को भी जवाबदारी जा रही है, इनके माध्यम से गली मोहल्लों में इसी तरह के वालंटियर बनाएं जाएंगे और इन वालंटियरों के संपर्क में पुलिस अधिकारी और दूसरे मैदानी अमले के लोग संपर्क में रहेंगे ताकि ड्रग माफिया की हर गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सके और ऐसे लोगों पर लगाम कसने में मदद मिले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved