img-fluid

जबलपुर में ड्रग माफिया की कमर तोडऩे पुलिस ने बनाई खास रणनीति

May 22, 2023

  • नारकोटिक्स वालंटियर की मदद से युवाओं को मादक पदार्थो से दूर रखने का काम

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में युवाओं और छोटे बच्चों में नशे की गलत आदत डालने वाले ड्रग माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन के मुखिया पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी के नेतृत्व में रणनीति को क्रियान्वित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिये नारकोटिक्स वालंटियर बनाये जा रहे हैं। इन वालंटियर के माध्यम से जहां ऐसे युवा जो नशे के आदी हो रहे हैं, उन्हें इस बुरी आदत से दूर रहने एवं ड्रग का कारोबार किस तरह फैल रहा है, उन लोगों पर नजर रखने का भी काम करेंगे। इस तरह की कवायद के पीछे प्रदेश में ड्रग माफिया की कमर तोडऩे की बात कही जा रही है। इसके लिये पुलिस के आला अधिकारियों को भोपाल के पुलिस मुख्यालय से गाइड लाइन जारी की गई है। अभी प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा नारकोटिक्स वालंटियर हैं। उल्लेखनीय है कि-तेजी से जबलपुर के साथ आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में युवा विभिन्न तरह के मादक पदार्थो की चपेट में आ रहे हैं। इससे उनका भविष्य बर्बाद होने की कगार पर पहुंच रहा है, ऐसे युवाओं के परिजन भी गंभीर समस्याओं का सामना उक्त कारण के चलते कर रहे हैं। अब तो स्कूल और दूसरे शैक्षणिक केंद्रों के आस-पास भी किशोर और छोटे उम्र के बच्चोंं को मादक पदार्थो का सेवन करते पाया जाने लगा है, इनकी संख्या भी कम होने की जगह बढ़ रही है जो चिंता का विषय बन गया है । इन्हीं सब बातों को लेकर जबलपुर पुलिस ने भी नारकोटिक्स वालंटियर बनाने की कवायद शुरू की है। इसके लिये थाना प्रभारियों को भी जवाबदारी जा रही है, इनके माध्यम से गली मोहल्लों में इसी तरह के वालंटियर बनाएं जाएंगे और इन वालंटियरों के संपर्क में पुलिस अधिकारी और दूसरे मैदानी अमले के लोग संपर्क में रहेंगे ताकि ड्रग माफिया की हर गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा सके और ऐसे लोगों पर लगाम कसने में मदद मिले।



जबलपुर में भी होगी प्रभावी क ार्रवाई: एसपी
इस संबंध में पुलिस कप्तान टीके विद्यार्थी ने अग्निबाण को बताया कि जबलपुर में नारकोटिक्स वालंटियर बनाये जा रहे हंै और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहती है। खास तौर पर छोटे उम्र के बच्चों और युवाओं में नशे को फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी है। इस काम मे हमारे वालंटियर बेहतरीन काम कर रहे हैं। समय-समय पर इनको प्रोत्साहित किया जाता है। इनके माध्यम से ड्रग माफिया का भंडाफोड करने में मैदानी अमले को उपयोगी मदद मिलती है। थोड़ी सी जानकारी भी हमारे लिये बड़ा काम करती है। आने वाले दिनों में ड्रग माफिया को नियंत्रित करने के लिये और ज्यादा कार्रवाई की जायेगी, इसलिये ऐसे लोग जो ड्रग फैलाने के काम से बाज नहीं आएंगे उनको संभल जाना चाहिये और समाज विरोधी काम को छोडऩा चाहिये, ऐसा नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई का सामना करने तैयार रहे।

Share:

चोरी के मास्टर माइंड पर रेल प्रशासन मेहरबान!

Mon May 22 , 2023
निलंबन के कुछ ही दिन बाद दे दी पुन: नियुक्ति, उच्च अधिकारी की मामले को कमजोर करने मेें महत्वपूर्ण भूमिका जबलपुर। भिटोनी रेलवे स्टेशन के पास बीपीसीएल साइडिंग से 40 टन रेलवे की पटरियों की चोरी के मुख्य आरोपी रेल इंजीनियर जेपी मीना पर रेल प्रशासन कृपा दृष्टि बनी हुई है। बताया जा रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved