• img-fluid

    तीन लोगों की जान लेने वाली बस की तलाश में जुटी पुलिस

  • March 06, 2023

    • कल दोपहर आगर रोड पर बस ने कार को टक्कर मारी जिसके बाद वह कंटेनर में जा घुसी थी-आज सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ

    उज्जैन। कल दोपहर आगर रोड पर ग्राम निपानिया गोयल के समीप भीषण हादसा हो गया। दुर्घटना में इंदौर और हरदा के तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। सभी लोग कार में सवार होकर सोयतकलां में शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस दौरान बस ने उनकी कार को टक्कर मारी और कार कंटेनर में जा घुसी। घटना के बाद पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया है लेकिन बस चालक वाहन लेकर भाग निकला जिसकी तलाश जारी है। घटिया थानाप्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि दुर्घटना कल दोपहर 3 बजे समीप के ग्राम निपानिया गोयल के समीप हुई। दुर्घटना में घायल अप्पा पिता दिगंबर पाण्डू निवासी परदेशी पुरा इन्दौर ने बताया कि श्रवण पिता जमनालाल उम्र 34 साल निवासी हरदा, विनायक कांवले निवासी इन्दौर, विराट उर्फ रोहित निवासी हरदा, कमलेश पिता भागीरथ, रामलाल पिता गोविन्द निवासी हरदा सभी इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम करते हैं और इंदौर में ही रहते हैं। कल वे अपनी कार क्रमांक एमपी 09 सीपी 4302 से इन्दौर से सेायतकलां में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।


    दोपहर में 3 बजे जब वे घटिया के समीप ग्राम निपानिया गोयल के समीप से गुजर रहे थे, उस दौरान पीछे से तेज गति से आई बस के चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और आगर की ओर से आ रहे तेज गति कंटेनर में कार जा घुसी। दुर्घटना में मौके पर ही श्रवण, विनायक और विराट की मौत हो गई जबकि अप्पा, कमलेश और रामलाल घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई और मार्ग में जाम लग गया। इधर कार को टक्कर मारने वाली बस को चालक लेकर भाग निकला। इधर पता चलते ही पुलिस मौके पर आ गई और कार में फँसे मृतक और घायलों को बाहर निकलवाया और उन्हें अस्पताल लेकर आए। इधर हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों व घायलों के परिजन उज्जैन आ गए थे। मौके से पुलिस ने कंटेनर और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, वहीं घायलों को रात में इंदौर रैफर कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाली बस का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर बस का पता लगा रही है। पता चला है कि बस हरियाणा तरफ की है तथा जल्द ही बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Share:

    भारतीय ज्ञान परम्परा पर दो दिवसीय कार्यशाला में विद्वानों ने रखे विचार

    Mon Mar 6 , 2023
    उज्जैन। संस्था यंग थिंकर्स फोरम द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शहर के युवा, साहित्यकार, विद्वान एवं प्रबुद्धजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डॉ. राम शर्मा निदेशक सेंटर फॉर इंडिक स्टडीज इंडस यूनिवर्सिटी अहमदाबाद एवं उनकी टीम ने युवाओं से संवाद किया। कार्यक्रम 4 व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved