20 लाख से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त, शहरभर में ड्रग्स सप्लाय करने वालों पर कार्रवाई
इंदौर। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों और होटलों, पब में ड्रग्स सप्लाय करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कल रात से आज सुबह तक अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने कडक़ड़ाती ठंड में सुबह दोबारा जाल बिछाया तो मंदसौर के एक साथी तस्कर सहित तीन युवक लाखों की ब्राउन शुगर के साथ पुलिस के जाल में फंस गए। कनाडिय़ा पुलिस ने भी ड्रग्स सप्लाय करने वालों को पकड़ा।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि ड्रग्स का कारोबार करने वालों की कमर तोडऩे के लिए पुलिस ने लगातार कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, ताकि उनके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके। प्रीति उर्फ आंटी के पकड़े जाने के बाद उससे मिली तमाम जानकारियों तथा की गई तस्दीक में कई नए खुलासे हुए हैं। इसके आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आज सुबह भी क्राइम ब्रांच की टीम ने बायपास से मंदसौर के एक तस्कर तथा उसके दो इंदौरी सहयोगियों को पकडक़र उनके कब्जे से 100 ग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर, जिसकी कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है, जब्त की। एएसपी क्राइम गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग मंदसौर एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थ यहां लाकर अपने इंदौरी साथियों के साथ सप्लाय कर रहे हैं। इसके आधार पर आज सुबह जाल फैलाया गया। उस दौरान तीन युवक हत्थे चढ़ गए। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में ड्रग्स सप्लाय करने वालों के जहां-जहां ठिकाने हैं, वहां भी दबिश दी जा रही है। अभी तक ऐसा कोई बड़ा सप्लायर हाथ नहीं लगा है।
कनाडिय़ा में 6 तस्कर पकड़ाए
कनाडिय़ा पुलिस ने कल रात बायपास के नजदीक से 6 तस्करों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर 12 लाख की 32 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। पकड़े गए आरोपियों में दो उज्जैन और चार इन्दौर के हैं। यह लंबे समय से यहां आकर ब्राउन शुगर, गांजा, चरस आदि की सप्लाय करते थे। पूर्व में भी इनके कुछ साथी पकड़े जा चुके हैं, जो जेल में बंद हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे कुछ और माल मिलने की उम्मीद है। पकड़े गए आरोपी राजकुमार पिता कैलाश नागर निवासी उज्जैन, यहीं के मदन पिता नागूलाल भावर, नरेश तथा अनिल शर्मा निवासी छोटी खजरानी, सन्नी उर्फ हर्ष और दिलीप शर्मा निवासी अनूप नगर, आशीष और पवन शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved