• img-fluid

    फ्रांस के थाने पर हमला करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथी को पुलिस ने मार गिराया

  • May 29, 2021

    पेरिस । फ्रांस (France) के एक थाने में घुसकर हमला करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथी को पुलिस ने मार गिराया। हमलावर ने धारदार चाकू से पुलिस पर हमला किया, फिर उसने गोली भी चलाई थी। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।हमलावर पुलिस की निगरानी सूची में आतंकवाद का खतरा पैदा करने वालों में शामिल था।

    फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड डर्मेनियन (Home Minister Gerald Dermanian) ने बताया है कि हमलावर 40 वर्षीय फ्रांसीसी नागरिक था। वह आठ साल की सजा के बाद हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। डर्मेनियन ने पत्रकारों को बताया कि हमलावर ने 2016 में इस्लामिक कट्टरपंथ के लिए झंडा लहराया था।


    ला चैपेल-सर-एंड्रे शहर (City of La Chapelle-Sir-André) के उपनगर नांटेस में हुए इस मुठभेड़ का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। इसके आतंकी वारदात होने से भी इनकार नहीं किया गया है। डर्मेनियन ने कहा कि हमलावर का स्पष्ट उद्देश्य पुलिस पर हमला करना था। लेकिन अभी तक की जांच में किसी आतंकी संगठन से हमलावर के संबंध का पता नहीं चला है।

    एक माह पहले भी हमले में एक महिला पुलिस प्रशासनिककर्मी को चाकू मारा गया था। स्टेफनी मोनफर्मे को पुलिस स्टेशन के द्वार पर एक ट्यूनीशियाई नागरिक ने मारा था।

    डरर्मेनियन ने बताया कि शुक्रवार के ताजा हमले में संदिग्ध व्यक्ति में सिजोफ्रेनिया के रोग का पता चला था और जेल से रिहा होने के बाद उसका इलाज चल रहा था। उसे एक अपार्टमेंट में रखा गया था, जहां विशेषज्ञ उसकी निगरानी कर रहे थे।

    पुलिस थाने में हमले के बाद बड़ी संख्या में पुलिस वालों ने उसको घेरकर जवाबी हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। हालांकि इस हमले में तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। सभी पुलिस कर्मियों की हालत खतरे से बाहर है।

    Share:

    इंदौर सहित 5 जिलों में मिले 15 अनाथ बच्चे

    Sat May 29 , 2021
    मामा की मंशा पूरी करने में जुटा प्रशासन… इंदौर के अलावा धार, बुरहानपुर, आलीराजपुर, खरगोन में खोज… बड़वानी, खंडवा और झाबुआ में तलाश ठंडी इंदौर। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच प्रदेश के मुखिया और बच्चों के मामा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  ने अनाथ हुए बच्चों (Children) के नाथ बनकर उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved