img-fluid

इंदौर में नए साल के जश्न पर पुलिस की नजर, ड्रोन से निगरानी, रातभर चलेगी शराबियों की चेकिंग

December 31, 2024

इंदौर। आज इंदौर (Indore) में नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। थर्टी फर्स्ट (thirty first) के मौके पर शहर भर में 500 से अधिक पार्टियों का आयोजन होगा। घरों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस और गार्डनों (Hotels, Restaurants, Farm Houses and Gardens) तक हर जगह उत्सव का माहौल रहेगा। इनमें शराब परोसने के लिए आबकारी विभाग से अस्थायी लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है। घर पर शराब परोसने के लिए 500 रुपए का लाइसेंस, बाहरी आयोजन के लिए 5 हजार रुपए, और खाना पकाने सहित आयोजन के लिए 10 हजार रुपए का लाइसेंस निर्धारित किया गया है।

पुलिस और यातायात विभाग ने भी विशेष तैयारियां की हैं। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सख्त चेकिंग होगी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हुड़दंग करने वालों को हवालात भेजने की चेतावनी दी गई है। पुलिस प्रशासन ने होटल, मैरिज गार्डन और फार्म हाउस के आयोजकों के साथ बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी बार रात 11:30 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसके बाद शराब परोसी गई तो बार सील करने और अन्य कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फार्म हाउस और अन्य ठिकानों पर होने वाली पार्टियों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। पुलिस बॉडी वॉर्न कैमरे, पोर्टेबल जीपीएस ड्रोन और ब्रीथ एनालाइजर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करेगी। डेढ़ हजार से अधिक पुलिस और यातायातकर्मी सड़कों और चौराहों पर तैनात रहेंगे।

खासतौर पर विजय नगर, लसूड़िया, खजराना, तिलक नगर, कनाडिया, खंडवा रोड, एमआईजी, और बायपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे को निर्देश दिए हैं कि आबकारी विभाग का अमला भी सक्रिय रहे। जिन भी स्थानों पर शराब पार्टी आयोजित की जा रही है, वहां लाइसेंस की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए।

सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से चिन्हित आयोजकों को लाइसेंस लेने की सख्त हिदायत दी गई है। बगैर लाइसेंस के शराब पार्टी आयोजित करने पर आयोजकों के साथ ही शराब सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आबकारी विभाग द्वारा एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस जारी किया जाता है, जिसे निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।

लाइसेंस लेकर ही तय अवधि में शराब परोसने की अनुमति दी जाएगी। विभाग पहले से ही पब और बार की एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी कर रहा है। कंट्रोल रूम की विशेष टीम आज रात इनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी, ताकि 12 बजे के बाद शराब सेवन न हो।

Share:

लगातार गैरजिम्मेदाराना बयान देकर अशांति फैला रहे हैं महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे - एनसीपी (एसपी) नेता क्लाईड क्रास्टो

Tue Dec 31 , 2024
मुंबई । एनसीपी (एसपी) नेता क्लाईड क्रास्टो (NCP (SP) leader Clyde Crasto) ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Maharashtra Minister Nitish Rane) लगातार गैरजिम्मेदाराना बयान देकर (By continuously making Irresponsible Statements) अशांति फैला रहे हैं (Is spreading Unrest) । एनसीपी (एसपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने भाजपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved