जबलपुर। आपसी मारपीट के चलते एक युवक बुरी तरह चोटिल हो गया। जिसका इलाज मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है। जहां वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि उन्हें मेडिकल अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक घायल अवस्था में भर्ती हुआ है। संभवत मारपीट में वह चोटिल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पता किया तो युवक को गढा स्थित एक शराब के अहाते से लेकर आया गया था। पुलिस ने अहाते के सीसीटीवी फुटेज देखें तो उसमें युवक के साथ दिख रहे पिंटू नामक दोस्त को बुलाकर पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बताया कि मोहसीन और वह शराब पीने गए हुए थे तभी पिंटू के परीचित का एक चाचा भी वहां आ पहुंचा। इसी बीच हुए विवाद के कारण मोहसिन ने चाचा को बोतल मार दी। विवाद होता देखकर पिंटू ने मोहसीन को धक्का दिया और धक्का खाकर मोहसिन सीधे सीढिय़ों में जा गिरा और वह बुरी तरह चोटिल हो गया। पुलिस के अनुसार पिंटू का इरादा मोहसीन को चोट पहुंचाना नहीं था और यह महज एक हादसा था। हालांकी घटना में घायल युवक जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले को महज दुर्घटना बता रही है घटना के बाद आरोपी पिंटू और उसका सहयोगी चाचा वहां से युवक को मरने के लिए छोड़कर भाग गया था।
अगर यह हादसा ही था तो उसे स्वयं मेडिकल में इलाज के लिए लेकर जाना था। लेकिन वह भाग निकला और पिंटू घायल अवस्था में वही पड़ा रहाए जिसे मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला ना बनाते हुए 308 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही घायल युवक के परिवार जनों का कहना है कि उनके बेटे की पिंटू द्वारा हत्या के प्रयास कि कोशिश की गई है। देर शाम पिंटू और उसके अन्य साथी उसे लेने घर आए थे, जिसके बाद परिजनों को पता चला कि उनका बेटा मोहसेन त्रिपुरी चौक स्थित कलारी के पास पड़ा हुआ है जिसे कुछ युवक बेरहमी से मार रहे थे। परिजनों के अनुसार उनके बेटे की हत्या करने के इरादे से मारपीट की गई थी, वही पुलिस पूरे मामले को गुमराह करने में लगी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved