गुना। जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है । इसी सिलसिले में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन मे गुना नगर निरीक्षक मदन मोहन मालवीय एवं उनकी टीम द्वारा गुना तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये गुना कोतवाली क्षेत्र से एक माह में मोटर सायकिलों की सिलसिलेवार हुई पांच चोरियों का पर्दाफास करते हुये शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार कर, जिसके कब्जे से पांचों प्रकरणों में चोरी गई 05 मोटर सायकिलें बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी
हासिल की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना कोतवाली क्षेत्र से एक माह के अंदर अलग-अलग स्थानों से 05 मोटर सायकिलें चोरी होने की घटनायें हुईं थी, उक्त मोटर सायकिलों के चोरी होने के संबंध में गुना कोतवाली में निम्नानुसार प्रकरण दर्ज किये गये। फरियादी बृजेश पुत्र मथुरालाल कुशवाह निवासी हरिपुर रोड बूढे बालाजी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी 08 एमव्ही 9772 के दिनांक 21 जनवरी 2023 की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 67/23 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा शहर से एक के बाद एक मोटर सायकिलों के चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेकर उक्त चोरियों का शीघ्र खुलाशा करने के निर्देश दिये गये, जिसके तहत सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ उक्त प्रकरणों में मोटर सायकिलें चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में सघनता से जुट गए । इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद लेकर अज्ञात बाईक चोर की सघन तलाश व पतारसी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा शीघ्र ही उक्त पांचों प्रकरणों में एक ही आरोपी मुनव्वर पुत्र बाबू खान निवासी जीनघर गुना द्वारा मोटर सायकिलें चोरी करना पता लगा लिया गया और गत् दिनांक 30 जनवरी को ही मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी बाईक चोर मुनव्वर पुत्र बाबू खान उम्र 40 साल निवासी जीनघर गुना को दशहरा मैदान गुना से गिरफ्तार कर लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved