इन्दौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने कल लूट (loot) के दो आरोपियों (two accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर 37 मोबाइल जब्त (37 mobile phones) किए, लेकिन उसे इनके फरियादी नहीं मिल रहे हैं। इसके चलते सिटीजन कॉप (Citizen Cop) पर आई शिकायतों से मालिकों को ढूंढा जा रहा है।
विजय नगर पुलिस ने कल एमआईजी और विजय नगर में मोबाइल लूट के मामले में चीनू उर्फ नीरज और मुन्ना उर्फ मनोज को गिरफ्तार किया। इनके पास से 37 मोबाइल जब्त किए गए। इन लोगों का कहना है कि ये मोबाइल उन्होंने चार माह में उड़ाए हैं। उन्हें याद नहीं कि कहां-कहां वारदात की। कुछ मामलों में तो पुलिस को थानों से एफआईआर मिल गई है, लेकिन कई मामलों में मोबाइल के मालिकों का पता नहीं चल रहा है। अब पुलिस मोबाइल मालिकों को ढूंढ रही है। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि ये लोग बसों में भी मोबाइल चुरा लेते हैं। इसके चलते अब पुलिस सिटीजन कॉप पर आने वाली शिकायतों का मिलान मोबाइल के ईआईएमआई नंबर से कर रही है, ताकि मोबाइल के मालिकों का पता चल सके। वहीं कुछ मामलों में थानों पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई, केवल शिकायत लेकर चलता कर दिया गया। अब शिकायतों को भी खंगाला जा रहा है।