• img-fluid

    आज सुबह से पुलिस ले रही ऑटो रिक्शा चालकों की तलाशी

  • November 09, 2024

    उज्जैन। महाकाल लोक की पार्किंग के समीप परसों शाम दो ऑटो चालकों के बीच विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना हो गई थी। कल रात पुलिस ने आरोपी को नागझिरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इधर पुलिस ने आज सुबह से ऑटो रिक्शा चालकों की तलाशी शुरू कर दी है।


    उल्लेखनीय है कि शहर में 7 हजार से ज्यादा ऑटो रिक्शा दौड़ रहे हैं और इनमें से अधिकांश बिना परमिट के ही चलाए जा रहे हैं। इन ऑटो रिक्शा का संचालन अधिकांश अपराधिक किस्म के लोग कर रहे हैं जो सवारी से रंगदारी कर अधिक किराया वसूलते हैं और दूसरे ऑटो चालकों से विवाद भी करते हैं। गुरुवार की शाम महाकाल लोक पार्किंग के पास ऑटो रिक्शा चालक शिवपाल से दूसरे ऑटो चालक रिहान निवासी आदर्श नगर ने सवारी बैठाने के नाम पर विवाद किया और उस पर चाकू से सात वार कर घायल कर दिया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस तलाश कर रही थी। कल रात पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। महाकाल थाना टीआई नरेन्द्र परिहार ने बताया कि आरोपी का नाम कायमी में गलत दर्ज हुआ था जबकि उसका नाम रिहान है। कल रात उसे पकडऩे गए तो वह भागने लगा और गिरकर घायल हो गया था। आरोपी का पूर्व से भी अपराधिक रिकार्ड है। घायल रिहान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने आज सुबह से ऑटो रिक्शा चालकों का तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और पुलिस विभिन्न स्थानों पर ऑटो चालकों को रोककर उनकी तलाशी ले रही है। पुलिस का कहना है कि कई रिक्शा चालक चाकू और अन्य हथियार लेकर घूमते हैं। इसके अलावा ऑटो रिक्शा चालकों के परमिट की भी जाँच की जा रही है।

    Share:

    कोर्ट ने 'बहूरानी' को उम्रभर के लिए भेजा जेल, ससुर का मिटा दिया था नामोनिशान

    Sat Nov 9 , 2024
    झुंझुनूं: झुंझुनूं (Jhunjhunu) में आठ साल पहले एक बुजुर्ग (Elderly) की हुई हत्या के मामले बड़ा फैसला सुनाते हुए कोर्ट (Court) उसकी पुत्रवधु सहित 4 अभियुक्तों को उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है. इस बुजुर्ग की उसकी बहू ने ही प्रेम प्रसंग (Love Affair) में आड़े आने पर हत्या करवाई थी. झुंझुनूं कोर्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved