img-fluid

छोटे प्यादों को पकड़ कर पुलिस थप- थपा रही पीठ, मुख्य सरगना दुबई से रोज कमा रहा 10-20करोड़

April 24, 2023

जबलपुर। आइपीएल क्रिकेट शुरू होते ही सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। सट्टा लिखने वाले बुकी से लेकर उनके गुर्गे और खिलाड़ी सक्रिय हो गए हैं। इस बार सट्टे का पूरा धंधा दुबई से संचालित हो रहा है। जितने भी बुकियों के पास क्रिकेट सट्टे की लाइन या एप हैं, उनका कहीं न कहीं दुबई से कनेक्शन है। दुबई में जाकर बसे जबलपुर और कटनी के बड़े बुकी सटोरियों और करीबियों की मदद से आइडी और लाइन दे रहे हैं। दोनों शहरों में रोजाना 10-15 करोड़ रुपए का खेल हो रहा है। सारी जानकारी होने के बाद भी पुलिस के हाथ इन तक नहीं पहुंच रहे हैं।

दूसरे प्रदेशों में डेरा
आइपीएल शुरू होते ही कई बुकियों ने फ्लैट और मकान किराए पर ले लिए हैं। वहीं बड़े बुकी होटलों में कमरा बदल-बदलकर इसे ऑपरेट कर रहे हैं। यह जानकारी भी सामने आई कि कई बुकियों ने दूसरे प्रदेशों में डेरा जमा लिया है। वे वहीं से धंधा चला रहे हैं।


एडवांस देने के बाद मिल रही लाइन
बुकी एप, आइडी और लाइन देने से पहले सट्टा खेलने वालों से एडवांस जमा कराया जा रहा है। यह पूरा लेनदेन ऑनलाइन हो रहा है। हारने पर जहां सट्टा खेलने वाले की रकम डूब जाती है, वहीं यदि वह जीत जाता है तो उसे सोमवार के सोमवार जीती गई रकम दे दी जाती है।

हवाला बना सहारा
आइपीएल शुरू होने के बाद हवाला का धंधा करने वालों के भी बल्ले-बल्ले हैं। आइपीएल में जीती या हारी गई बड़ी रकम हवाला के जरिए एक शहर से दूसरे शहर और दूसरे देशों तक भेजी जा रही है। ओमती थाना क्षेत्र का एक बड़ा हवाला कारोबारी आइपीएल के सट्टे की रकम को इधर से उधर करता है।

Share:

फार्मेसी की 60 सीट में प्रवेश के लिए अब डीईटी से मिलेगा दाखिला

Mon Apr 24 , 2023
रादुविवि प्रशासन ने लिया निर्णय जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बीएससी फार्मेसी में प्रवेश अब सीधे नहीं होंगे। नए सत्र से डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन के माध्यम से ये प्रवेश दिया जाएगा। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने फार्मेसी की प्रवेश प्रक्रिया अब डॉयरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन मध्यप्रदेश ( डीटीई) के द्वारा करवाने का निर्णय लिया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved