img-fluid

अपराधियों पर शिकंजा कसने एग्रीमेंट कर रही पुलिस, शर्त के बाद क्राइम करने पर मिलेगी सख्‍त सजा

March 28, 2022

भोपाल. भोपाल में जब से पुलिस कमिश्नर सिस्टम (commissionerate system in Bhopal) लागू हुआ है तब से गुंडे बदमाशों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. गुंडे बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन भी चलाया जा रहा है. साथ ही कांबिंग गश्त और गुंडे बदमाशों (Criminals) की परेड भी कराई जा रही है. अब इससे आगे बढ़ते हुए पुलिस लिखित में गुंडे- बदमाशों के साथ एग्रीमेंट कर रही है. यह एग्रीमेन्ट एक साल से लेकर 3 साल तक अपराध नहीं करने की शर्त पर किया जा रहा है. जब से भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू (commissionerate system in Bhopal) हुआ है तब से सभी पॉवर पुलिस (Police power) के पास है. पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग अपराधों में आरोपी रह चुके 800 से ज्यादा लोगों ने पुलिस से करार किया है.

भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ( Additional Police Commissioner Sachin Atulkar) ने कहा कि कानून में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है. इसके तहत कम गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों के साथ धारा 107 में 1 साल तक बॉन्ड भरवाया जाता है. इसके अलावा आदतन अपराधियों (habitual criminal) के साथ धारा 110 तक के तहत 3 साल तक के लिए करार किया जाता है. इसके पीछे शर्त यह रहती है कि इतने समय में आरोपी कोई भी आपराधिक वारदात (Crime) को अंजाम नहीं देगा. इसके अलावा कानून में इस बात का भी प्रावधान है कि यदि पुलिस के साथ किए गए एग्रीमेंट को यदि तोड़ने का काम किया जाता है और बदमाश कोई अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं तो उनके खिलाफ धारा 122 के तहत एग्रीमेन्ट(agreement) का उल्लंघन मानते हुए जेल भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी.



थाने में लगाई जा रही हाजिरी
भोपाल पुलिस (Bhopal police) के ऑपरेशन क्लीन के तहत गुंडे बदमाश थानों में हाजिरी लगा रहे हैं. साथ ही जेलों से छूटने वाले गुंडे बदमाशों पर भी नकेल कसी जा रही है. ये बदमाश भी क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं. इनकी परेड भी क्राइम ब्रांच (Crime branch bhopal) थाने में कराई जा रही है. इसके अलावा कांबिंग गश्त करते हुए पुलिस वारंटी को गिरफ्तार करने के साथ गुंडे बदमाशों को नोटिस देने का काम भी कर रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ( Additional Police Commissioner Sachin Atulkar) ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य रहता है कि कोई भी आदतन अपराधी हो उसे अपराध करने से भविष्य में रोका जा सके. यदि वह ऐसा करता तो सख्त कार्रवाई की जाती है. पुलिस का खौफ भी उसने बना रहता है.

Share:

आज भारत में लांच हो रहा Poco का ये धांसू फोन

Mon Mar 28 , 2022
नई दिल्ली। Poco स्‍मार्टफोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्‍छा है, क्‍योंकि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco के नए फोन Poco X4 Pro 5G की भारत में लांच होने जा रहा है। Poco X4 Pro 5G इसी साल फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 में ग्लोबली लॉन्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved