इंदौर। एमवाय अस्पताल परिसर (MY Hospital Complex) में पिछले दिनों गोली चलाकर सनसनी फैलाने वाले गैंगस्टर सलमान लाला (gangster salman lala) से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आज उसका रिमांड खत्म (remand over) हो रहा है। पुलिस फिर से रिमांड मांगेगी, ताकि अन्य पुराने मामलों में उससे पूछताछ की जा सके। इस बीच पुलिस ने सोशल मीडिया (social media) पर जानकारी खंगाली तो सलमान लाला के 50 से ज्यादा फॉलोअर मिले, जिन्होंने सलमान लाला के वीडियो अपलोड (video upload) किए हैं।
थाना प्रभारी योगेशसिंह तोमर (olice station in-charge Yogesh Singh Tomar) का कहना है कि ऐसे 40 लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सलमान के जिस साथी को पकड़ा है, उससे मोबाइल जब्त किया गया है। हालांकि मोबाइल से उसने डाटा फार्मेट (data format) कर दिया है। पुलिस उसे रिकवर करने का प्रयास कर रही है, ताकि इस मामले में कुछ और जानकारी मिल सके। गौरतलब है कि सलमान गैंग से जुड़े बदमाशों ने पिछले दिनों एमवाय परिसर में वैन संचालक सद्दाम (Director Saddam) पर गोली चलाई थी। सलमान पर 20 से ज्यादा गंभीर मामले एमआईजी थाने (MIG Police Station) में दर्ज हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved