उज्जैन। सप्ताहभर पहले रामघाट स्थित धर्मशाला से उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर पुलिस ने सांसी गिरोह के 32 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इतनी संख्या में लुटेरे और बदमाश पकड़ाने के बाद अब पुलिस ने प्रतिदिन धर्मशाला और लॉजों में जाकर तलाशी ले रही है।
एएसपी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले की पुलिस लूट के आरोपियों की तलाश में उज्जैन पहुंची थी और उज्जैन पुलिस की मदद से रामघाट क्षेत्र की एक धर्मशाला से 32 लोगों को गिरफ्तार किया था जो राजगढ़ के समीप ग्राम के सांसी गिरोह के बदमाश थे। एक बदमाश को पुलिस को ज्वेलरी चोरी के मामले में गिरफ्तार कर ले गई थी और बाकी बदमाशों पर लूट और डकैती के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन बदमाशों के पकड़ाने के बाद से लगातार पुलिस धर्मशालाओं और लॉजों में चैकिंग कर रही है तथा यहाँ ठहरने वाले लोगों के नाम-पते दर्ज किए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved