- पुलिस का कहना 50 से अधिक खातों में गया पैसा
- बैंक वाले रिकार्ड देने में लगा रहे हैं देर-सभी से होगी पूछताछ
- जिनको रिपुदमन ने 10 से 20 लाख रुपए दिए उनसे 1 से 2 लाख रुपया लेकर छोड़ दिया
उज्जैन। भैरवगढ़ जेल गबन कांड में रिकवरी करने में उज्जैन पुलिस तेजी नहीं दिखा रही है और इसके कारण रिकवरी नहीं हो पा रही है, जबकि सभी लोगों को पूछताछ में लेना था और कड़ी कार्रवाई करनी थी। फिलहाल पुलिस की जाँच चल रही है और बैंक डिटेल मंगवाई जा रही है। जेल गबन कांड में 15 करोड़ रुपये से अधिक का गबन हुआ है और एसआईटी की टीम इसमें जाँच कर रही है जिसमें एडिशनल एसपी, दो थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी शामिल है। आरोपी रिपुदमन ने जेल कर्मियों और सटोरियों तथा अन्य सफेदपोश लोगों के खाते में लाखों रुपए डाले हैं।
पिछले दिनों पुलिस ने इनमें से 17 लोगों से 35 लाख रुपया की वसूली रिकवरी के रूप में बताई। इन 17 लोगों के नाम ना तो मीडिया को बताए गए और ना ही सार्वजनिक किए गए, वहीं यह भी नहीं बताया जा रहा है कि पूछताछ में रिपुदमन ने शहर के किन सफेदपोश लोगों के खाते में भी रुपया डाला। वहीं पुलिस रिकवरी के 1-2 लाख रुपए लेकर इन सभी को छोड़ रही है, जबकि जिसने भी गबन का पैसा खाते में लिया उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए लेकिन पुलिस द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते अभी तक गबन के पैसे की ठीक ढंग से रिकवरी नहीं हो पा रही है। पूछताछ में रिपुदमन ने जिन लोगों के खाते में पैसे डाले हैं उन सभी की सूची को सार्वजनिक करना चाहिए और उनके खाते में कितने पैसे डाले यह भी सभी को बताना चाहिए जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके।