img-fluid

एक साल में हुई वारदातों के फुटेज निकाल रही पुलिस

December 27, 2023

  • पत्नी और बच्चों के साथ आया था, तीन पीढ़ी से यही काम

इन्दौर। गार्डन से बैग उड़ाने वाले गिरोह के सदस्य के पकड़े जाने पर अब पुलिस शहर में एक साल में गार्डन में हुई वारदातों के फुटेज निकाल रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने कितनी वारदातें की हैं। लसूड़िया पुलिस ने संगम प्राइड मैरिज गार्डन से बैग उड़ाने के मामले में राजगढ़ के कड़िया गिरोह के रितेश पिता राजपाल को पकड़ा है। उसके पास से चार लाख के जेवरात बरामद हुए हैं। आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि आरोपी वारदात के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आया था। एक बैग उड़ाता तो दूसरा लेकर चंपत हो जाता।


आरोपी यूं तो सालों से इंदौर आकर वारदात कर रहा है। वहीं उसके कुछ और साथियों के नाम भी पता चले हैं, जो देशभर में शादी समारोह में वारदात करते हैं। शहर में एक साल में मैरिज गार्डन में हुई वारदातों के फुटेज पुलिस निकाल रही है, ताकि उसके हुलिए से मिलान किया जा सके। पुलिस को अंदेशा है कि उसने इंदौर में कुछ और वारदातें भी की हैं। वहीं आरोपी के बारे में पता चला है कि उसका कई शहरों में रिकार्ड है। यही नहीं, आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसका परिवार तीन पीढ़ी से यही काम कर रहा है।

Share:

इस साल रिश्वत लेते पकड़े गए 20 भ्रष्ट अफसर

Wed Dec 27 , 2023
पटवारी, पुलिस और पंचायतकर्मियों का पीपीपी मॉडल रहा टॉप पर इन्दौर। लोकायुक्त पुलिस ने इस साल विभिन्न विभागों के 20 भ्रष्ट अफसरों को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। इसमें पीपीपी मॉडल टॉप पर रहा है। सबसे अधिक पटवारी, पुलिस और पंचायतकर्मी रहे हैं। लोकायुक्त पुलिस ने इस साल भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ 43 केस दर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved