img-fluid

15 साल की लड़की से पुलिस भी परेशान, 12 साल के लड़के संग तीसरी बार भागी

October 10, 2024

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा पुलिस (Noida Police) इन दिनों 15 साल की एक लड़की (15 Year Old Girl) से परेशान है. एक दो बार नहीं यह लड़की तीसरी बार 12 साल के लड़के (12 Year Old Boy) संग फरार (Absconding) हो गई. दो बार पहले भी पुलिस (Police) इस लड़की को बरामद कर घर वापस ला चुकी है. लड़की का परिवार उससे इस कदर परेशान हो चुका था कि वो शहर ही छोड़कर जाने लगे थे. लेकिन उससे पहले ही लड़की एक बार फिर 12 साल के लड़के संग भाग गई.

दोनों कहां हैं अभी कुछ भी अता-पता नहीं. मामला नोएडा के सेक्टर-58 स्थित गांव बिशनपुरा का है. लड़की मंगलवार शाम को घर से भाग गई. परिवार बिहार लौट रहा था. तभी देखा कि लड़की वहां है ही नहीं. पिता ऑटो लेने के लिए गए थे. तभी मां और छोटी बहन को चकमा देकर लड़की रफूचक्कर हो गई. परिवार रोते-बिलखते थाने पहुंचा. पुलिस से बेटी को ढूंढने के लिए मदद मांगी.


परिवार मूलरूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. पीड़ित पिता ने बताया- उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी 15 वर्ष और छोटी बेटी 12 वर्ष की है. करीब 4 साल पहले वह बेटियों को पढ़ाने के लिए वह नोएडा आए थे. बिशनपुरा में किराए पर एक कमरा लिया. पति-पत्नी दोनों ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करके बेटियों को पढ़ा रहे थे. पिता ने बताया कि फरवरी 2024 में बड़ी बेटी पड़ोस में रहने वाली दो और नाबालिग लड़कियों को साथ लेकर चली गई.

पुलिस ने खोजबीन करके करीब एक सप्ताह बाद वृंदावन से बरामद कर लिया. वह घर से 50 हजार रुपये ले गई थी. जयपुर में घूमने के बाद वृंदावन पहुंच गई थी. पुलिस के मुताबिक करीब 15 दिन पहले भी किशोरी पड़ोस में रहने वाले 12 वर्षीय किशोर के संग लापता हो गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद उसे बरामद किया.

पिता ने पुलिस को बताया कि अब उन्होंने नोएडा छोड़ने का फैसला किया है. मंगलवार शाम वह परिवार सहित दरभंगा जाने के लिए निकलने वाले थे. वह ऑटो लेने के लिए निकले थे. पत्नी और छोटी बेटी घर का सामान पैक कर रही थीं, तभी बड़ी बेटी चकमा देकर चली गई. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय किशोर भी गायब है. आशंका जताई जा रही है कि इस बार वह किशोर को भी अपने साथ ले गई है. एडीसीपी का कहना है कि किशोरी को खोजने के लिए टीम गठित कर दी है. जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.

Share:

देवरा-2 में रणवीर कपूर और रणवीर सिंह को देखना चाहते हैं निर्देशक, जूनियर एनटीआर का कटा पत्ता

Thu Oct 10 , 2024
मुंबई। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ (Devara) सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर दमदार कमाई भी की थी, साथ ही समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया भी मिली, लेकिन अब दर्शकों के सिर से ‘देवरा’ का क्रेज उतरता नजर आ रहा है। हालांकि, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved